Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

बलजीत कौशिक बने कांग्रेस के जिलाध्यक्ष, कार्यकर्ताओं ने दी बधाई

congress-leader-baljeet-kaushik-faridabad
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

congress-leader-baljeet-kaushik-faridabad

फरीदाबाद। कांग्रेस हाईकमान ने पिछले 11 सालों से भंग पड़ी जिला कांग्रेस कमेटी फरीदाबाद के अध्यक्ष पद पर जमीन से जुड़े कार्यकर्ता बलजीत कौशिक को जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है। कौशिक पूर्व विधायक आनंद कौशिक के अनुज है और पिछले कई दशकों से अपने बड़े भाई के साथ कंधे से कंधा मिलाकर पार्टी को मजबूत करने में अग्रणी रहे है। बलजीत कौशिक के जिलाध्यक्ष बनने की सूचना जैसे ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं को मिली, उनके सेक्टर-9 स्थित कार्यालय पर कार्यकर्ताओं का तांता लग गया। 

कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ों की थाप और फूल मालाओं के द्वारा बलजीत कौशिक का स्वागत किया और कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व के इस निर्णय की सराहना की और कौशिक को उनकी नियुक्ति पर बधाई दी। अपनी नियुक्ति पर बलजीत कौशिक ने कांग्रेस हाईकमान सहित कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी, सांसद व राष्ट्रीय महासचिव कुमारी सैलजा, हरियाणा प्रभारी बीके हरिप्रसाद, सह प्रभारी जितेंद्र बघेल व आब्र्जवर माणिकचंद टैगोर का आभार जताते हुए कहा कि पार्टी ने जो जिम्मेवारी उन्हें सौंपीं है, उस वह पूरी निष्ठा से निभाएंगे और सभी कार्यकर्ताओं को साथ लेकर फरीदाबाद में कांग्रेस पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूत करने का काम करेंगे। 

इसके उपरांत उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री पं. जवाहर लाल नेहरू की ओल्ड फरीदाबाद स्थित प्रतिमा पर जाकर माल्यार्पण करते हुए उन्हें नमन किया। उल्लेखनीय है कि बलजीत कौशिक की नियुक्ति में गांधी परिवार से उनके परिवार की नजदीकी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्हें कई बार अपने भाई आनंद कौशिक के साथ सोनिया गांधी से मुलाकात करते देखा गया है। 

वे प्रदेश कांग्रेस में महासचिव के पद पर रह चुके हैं और रोहतक के आब्जर्वर भी रहे हैं। नगर निगम चुनावों में भी उन्हें महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां दी गई थीं। गौरतलब है कि वर्ष 1987 में कांग्रेस के ब्लाक अध्यक्ष से कांग्रेस पार्टी में अपनी राजनैतिक पारी की शुरुआत करने वाले बलजीत कौशिक वर्ष 1990 से 1993 तक जिला युवा कांग्रेस में रहे। वहीं वर्ष 1993 से लेकर 1997 तक प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव। 

वर्ष 1998 से लेकर 2000 बलजीत कौशिक जिला कांग्रेस के महासचिव पद पर आसीन रहे और वर्ष 2000 से 2013 तक जिला उपाध्यक्ष रहे और वर्ष 2013 से वह प्रदेश महासचिव के पद पर आसीन थे। इसके अलावा बलजीत कौशिक कई जगहों का पर्यवेक्षक भी रह चुके है और विपक्ष में रहते हुए आमजन की आवाज को बुलंद करने के लिए धरने प्रदर्शन करते रहे है, जिसको लेकर उनके ऊपर कई बार मामले भी दर्ज हुए है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष बनने पर बलजीत कौशिक को जिले के तमाम कांग्र्रेस कार्यकर्ताओं, सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों एवं शहर के गणमान्य लोगों ने उन्हें बधाई दी।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: