स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर बुधवार को फुल ड्रेस फाइनल रिहर्सल का आयोजन किया गया। हथीन में उपमंडल स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर आयोजित की गई अंतिम रिहर्सल में एसडीएम गुरमीत सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया और भव्य परेड का निरीक्षण किया तथा मार्च पास्ट की सलामी ली। इस अवसर पर डीएसपी मोहिंद्र सोनी, तहसीलदार प्रेम प्रकाश, नायब तहसीलदार कैलाशचंद्र, खंड शिक्षा अधिकारी ओमपाल सिंह, रविंद्र दीक्षित, जीतू, कैलाश भारद्वाज मौजूद रहे।
हथीन में उपमंडल स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह के भव्य आयोजन को लेकर परेड तथा विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने मॉश पीटी आदि की फाइनल रिहर्सल की। इसके साथ-साथ देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। परेड की श्रृंखला में प्रथम टुकड़ी हरियाणा पुलिस जवानों की रही, जिसका नेतृत्व पीएसआई सुनील कुमार, एनसीसी गल्र्स सीनियर विंग का नेतृत्व कुमकुम, जूनियर विंग का नेतृत्व राजरानी, भारत स्काउट एंड गाइड्स का नेतृत्व डौली, एनएसएस का नेतृत्व ललतेश कुमारी, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हथीन का नेतृत्व कान्ता, मॉदिस पब्लिक स्कूल की ब्वॉय टुकड़ी का नेतृत्व शिवा राजपूत ने किया।
वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की कड़ी में टैगोर स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा बंटा टोकनी, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हथीन द्वारा मैं सू हरियाणे की छोरी, मेवात मॉडल स्कूल बुराका द्वारा जय जय जय हरियाणा, मॉदिस पब्लिक स्कूल द्वारा महाभारत का मिक्स गीत, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय द्वारा हरियाणवी सॉन्ग, शांति निकेतन स्कूल द्वारा पगडी हरियाणे की, एसएनआर स्कूल द्वारा देशभक्ति गीत, सहरावत स्कूल द्वारा जन्मोत्सव रास गीत की शानदार प्रस्तुति दी।
एसडीएम गुरमीत सिंह ने कहा कि देश की आजादी में शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों ने अपना अहम योगदान दिया है। उन्होंने देश की आजादी के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया। हम सभी को अमर शहीदों के बलिदान को हमेशा स्मरण रखना चाहिए।
उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि शहीदों के जीवन से हम सबको प्रेरणा लेनी चाहिए और उनके मार्ग का अनुसरण करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में सभी लोग अपनी सहभागिता करें। उन्होंने अपने शुभ संदेश में कहा कि युवा पीढ़ी नशे से दूर रहे और स्वस्थ रहे। इस मौके पर सभी ने राष्ट्र को नशा मुक्त बनाने में अपना योगदान देने के लिए शपथ भी ली।
Post A Comment:
0 comments: