Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

तिरंगा साईकिल यात्रा देशभक्ति और नशा मुक्त समाज का अनूठा प्रयास है : DC

dc-harish-kumar-vashisht-palwal
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)


पलवल, 12 अगस्त। आजादी का अमृत महोत्सव की शृंखला में हर घर तिरंगा अभियान के तहत मंगलवार को देशभक्ति गीतों के बीच आयोजित तिरंगा साइकिल यात्रा में उमड़े जनसैलाब ने देशभक्ति का जज्बा बुलंद करने के साथ पलवल को तिरंगमय रंग में रंगने का काम किया। तिरंगा साइकिल यात्रा ने लोगों में देशभक्ति की भावना जागृत करने के साथ-साथ नशा मुक्ति का संदेश भी दिया। 

तिरंगा साइकिल और नशा मुक्ति जागरूकता यात्रा का भाजपा जिला अध्यक्ष विपिन बैंसला ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंडोर स्टेडियम से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ और पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने भी शहरभर में करीब 15 किलोमीटर तक साइकिल चलाकर लोगों को देशभक्ति और नशा से दूर रहने का संदेश दिया।

इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष विपिन बैंसला ने कहा कि यह तिरंगा यात्रा न केवल हमारे देश की आजादी का प्रतीक है, बल्कि यह देश की एकता, अखंडता और संप्रभुता का भी प्रतीक है। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव में सभी को अपने देश के प्रति अपने कर्तव्यों का पूरी ईमानदारी के साथ पालन करने और देश की रक्षा और विकास के लिए मिलकर कार्य करने का संकल्प लेना चाहिए। तिरंगा यात्रा का उद्देश्य देश के युवाओं मेंं देशभक्ति की भावना मजबूत करना है। 

उन्होंने कहा कि युवाओं को देश के इतिहास, संस्कृति और परंपराओं को जानना और समझने पर बल देना चाहिए। इस तिरंगा यात्रा में पलवल के युवाओं ने बढ़-चढक़र भाग लेकर देश के प्रति अपने समर्पण, प्रेम और देशभक्ति की भावना को प्रदर्शित किया है। इस अवसर पर उन्होंने जिला के युवाओं से नशे जैसी बुराई से दूर रहकर देश हित और समाज हित में कार्य करने का आह्वान किया।

इस दौरान उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने कहा कि तिरंगा यात्रा का उद्देश्य राष्ट्रीय एकता और अखंडता को बढ़ावा देना और भारतीय सेना के शौर्य और पराक्रम को सम्मान देना है। यह तिरंगा साईकिल यात्रा देशभक्ति और नशा मुक्त समाज का अनूठा प्रयास है। इस यात्रा में पलवल के लोगों खासकर युवाओं ने बढ़-चढक़र पूरे जोश और देशभक्ति के जज्बे के साथ भाग लेकर अन्य लोगों को भी जागरूक किया। इस यात्रा में हजारों की संख्या में लोग शामिल रहे। 

डीजे की धुन पर देशभक्ति गीतों के साथ साइकिल पर तिरंगा लगाए शहरभर में निकाली गई तिरंगा यात्रा ने पूरे शहर में तिरंगामय का माहौल बना दिया।  उपायुक्त ने जिला के लोगों से नशा से दूर रहकर समाज हित में कार्य करने का आह्वान किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने भी युवाओं को नशा ने करने का संकल्प लेने की अपील की। इस अवसर पर एसडीएम ज्योति, सीईओ जिला परिषद जितेंद्र कुमार, नगराधीश अप्रतिम सिंह, जिला राजस्व अधिकारी बलराज दांगी, जिला शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार बघेल, जिला रेडक्रॉस सोसायटी सचिव बिजेंद्र सौरोत, सचिन ग्रोवर सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Palwal News

Post A Comment:

0 comments: