प्रतिभागियों ने बुधवार को उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ के मार्गदर्शन में नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्टेडियम में आयोजित पूर्वाभ्यास में एसडीएम पलवल ज्योति, सीटीएम अप्रतिम सिंह, सीईओ जिला परिषद जितेंद्र कुमार की उपस्थिति में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दीं।
प्रतिभागियों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का पूर्वाभ्यास करते हुए देशभक्ति के रंग में रंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। एसडीएम ज्योति ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के इंचार्ज को आवश्यक निर्देश देते हुए स्वतंत्रता दिवस समारोह में बेहतरीन सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देने के लिए प्रोत्साहित किया।
13 अगस्त को होगी स्वतंत्रता दिवस समारोह की फाइनल रिहर्सल : एसडीएम
एसडीएम पलवल ज्योति ने बताया कि बुधवार 13 अगस्त को पलवल स्थित नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्टेडियम में जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर फाइनल रिहर्सल आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर फाइनल रिहर्सल का निरीक्षण उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ करेंगे। वहीं उपमंडल हथीन में एसडीएम हथीन गुरमीत सिंह व उपमंडल होडल में एसडीएम होडल बैलीना राणा की देखरेख में फाइनल रिहर्सल आयोजित की जाएगी।
उन्होंने बताया कि स्वतंत्रता दिवस समारोह का भव्य बनाने के लिए प्रशासन की ओर से तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। पलवल, होडल व हथीन में शुक्रवार 15 अगस्त को देशभक्ति व राष्ट्र प्रेम की भावना के साथ स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया जाएगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्रतिभागी विद्यार्थियों द्वारा हरियाणवी लोक नृत्य सहित विभिन्न प्रकार की मनोहारी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएंगी।
एसडीएम गुरमीत सिंह ने ली अधिकारियों की बैठक :
उपमंडल हथीन में 79 वें उपमंडल स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह को भव्य व गरिमामयी तरीके से और देशभक्ति व राष्ट्र प्रेम की भावना के साथ मनाने के लिए एसडीएम हथीन गुरमीत सिंह ने संबंधित अधिकारियों की बैठक लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रम देशभक्ति और राष्ट्र प्रेम की भावना से ओत-प्रोत होने के साथ-साथ प्रेरणादायक एवं शिक्षाप्रद हों। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी देश के आजादी के राष्ट्रीय पर्व में गरिमामयी उत्कृष्ट व बेहतरीन कार्यक्रमों का चयन किया जाए।
Post A Comment:
0 comments: