Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

पौधारोपण से धरा पर छाएगी हरियाली और जीवन में आएगी खुशहाली : DC

DC-HARISH-KUMAR-VASHISHT-PALWAL
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

DC-HARISH-KUMAR-VASHISHT-PALWAL

पलवल, 11 अगस्त। पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए भारत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर देशभर में चलाए जा रहे ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत सोमवार को पलवल डोनर्स क्लब ज्योतिपुंज की ओर से धौलागढ़ गांव के राजकीय माध्यमिक विद्यालय में उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ के मुख्य आतिथ्य में  नीम, बरगद, पीपल, कदम, बेलपत्र, फल एवं फूलों आदि के पौधे लगाकर पौधारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने कहा कि पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए पेड़-पौधे जरूरी हैं। ये हमें जीवन के लिए ऑक्सीजन, खाने के लिए फल और गर्मी में छांव देते हैं। धरा को हरा-भरा बनाने एवं जीवन को बचाने के लिए सबको पौधारोपण का संकल्प लेने की जरूरत है। पौधरोपण सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है। हम सबको अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए। 

उन्होंने कहा कि पर्यावरण स्वच्छ है तभी जीवन स्वस्थ है। पौधे जब बड़े होते हैं तो यह हमें फल, फूल व छाया सहित जीवनदायिनी ऑक्सीजन देते हैं। पर्यावरण और जीवन का अटूट संबंध है। पर्यावरण संरक्षण का दायित्व प्रत्येक व्यक्ति का है। हमारे पूर्वजों द्वारा लगाए गए वृक्षों का लाभ हमें मिल रहा है। 

हमारे आस-पास हरियाली दिख रही है। इस कर्तव्य को पूरा करने का दायित्व प्रत्येक व्यक्ति का है। पर्यावरण का संरक्षण करना हम सबकी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि पौधारोपण से धरा पर छाएगी हरियाली और जीवन में आएगी खुशहाली।

पर्यावरण की सुरक्षा और समृद्धि को समर्पित है ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान : उपायुक्त

उपायुक्त ने सभी से अपने जीवनकाल में कम से कम एक पौधा लगाने का आह्वान करते हुए कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा और समृद्धि को समर्पित ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान प्रकृति में ऑक्सीजन की मात्रा बढ़ाने, धरती का तापमान कम करने, भूजल स्तर को ऊपर लाने और प्रदूषण नियंत्रण में महत्वपूर्ण योगदान करने में समर्थ होगा। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति पौधारोपण अवश्य करना चाहिए और उनका संरक्षण करने का संकल्प लेना चाहिए।

उन्होंने कहा कि एक वयस्क व्यक्ति को जिंदा रहने के लिए जितनी ऑक्सीजन की जरूरत है, वह उसे 16 बड़े-बड़े पेड़ों से मिल सकती है। उन्होंने कहा कि समाज का हर व्यक्ति यदि एक-एक पेड़ लगाए तो पृथ्वी को फिर से हरा-भरा बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि वन और जंगल कुदरत की ओर से दिए गए वे उपहार हैं, जो हमें जीवन के लिए जरूरी ऑक्सीजन देते हैं।

पलवल डोनर्स क्लब ज्योतिपुंज के मुख्य संयोजक आर्यवीर लायन विकास मित्तल, समाजसेवी संजय सिंगला,क्लब की सहसंयोजक अल्पना मित्तल ने सभी का धन्यवाद करते हुए कहा कि पेड़, हमें न सिर्फ ऑक्सीजन देता है बल्कि यह हमारे इकोसिस्टम के लिए भी बेहद आवश्यक हैं। वन ही जीव - जगत के अस्तित्व का आधार है। 

सभी को संकल्प लेने की आवश्यकता है कि पर्यावरण के संरक्षण और संवर्धन के लिए सदैव कटिबद्ध रहें और अधिक से अधिक वृक्षारोपण कर जिले को प्रदूषण मुक्त बनाने में अपना अहम योगदान दें। उन्होने साथ ही बताया कि संस्था के द्वारा भविष्य में भी जिले में विभिन्न जगहों पर पौधारोपण कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा।

ये रहे मौजूद :

इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जितेन्द्र कुमार, डीडीईओ मामराज, कार्यक्रम संयोजक पलवल डोनर्स क्लब ज्योतिपुंज के मुख्य संयोजक आर्यवीर, विकास मित्तल, समाजसेवी संजय सिंगला, क्लब की सह संयोजक अल्पना मित्तल, विद्यालय के प्रधानाचार्य विक्रम सिंह, समाजसेवी देवेन्द्र गुप्ता, दिनेश चौहान, पूर्व सरपंच कु. नरेश, नरेश सिंह, नितिन पांचाल, पार्षद केशव भारद्वाज, वीरेन्द्र, कृष्ण कुमार, सरोज, सीमा, सुरेन्द्र , वीर सिंह, सुलक्ष्णा, पूनम, लीलाधर, उमेश, हर भुषण, संदीप, विकल्प, रुद्र सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Palwal News

Post A Comment:

0 comments: