Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

साइकिल तिरंगा यात्रा और तिरंगा मेला का होगा भव्य आयोजन : ADC

Bicycle-Tricolor-Yatra-and-Tricolor-Fair
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)


पलवल, 11 अगस्त। जिला उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ की अध्यक्षता में मंगलवार 12 अगस्त को प्रातः 7 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर चलाए जा रहे राष्ट्रव्यापी ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत शहर में जनभागीदारी के साथ नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम से विशाल तिरंगा साइकिल यात्रा निकाली जाएगी। यह तिरंगा यात्रा नशा न करने को लेकर भी जागरूकता का संदेश देगी। 

वहीं नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंडोर स्टेडियम में सुबह 9 बजे तिरंगा मेला का आयोजन किया जाएगा। इस मेला में स्वयं सहायता समूह द्वारा तैयार किए उत्पाद खासतौर पर तिरंगा थीम से संबंधित वस्तुओं को प्रदर्शित किया जाएगा। तिरंगा साईकिल यात्रा और तिरंगा मेला की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए अतिरिक्त उपायुक्त जयदीप कुमार ने संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

अतिरिक्त उपायुक्त जयदीप कुमार ने बताया कि तिरंगा यात्रा मंगलवार 12 अगस्त को सुबह 7 बजे नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम से शुरू होकर सोहना शहर चौक पुराना सोहना रोड, सेक्टर दो सोहना मोड़, अलावलपुर चौक, रसूलपुर चौक, रसूलपुर बर्फखाना से श्रद्धानंद पार्क, आगरा चौक होते हुए वापस नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम में आकर समाप्त होगी। इस यात्रा के समापन के उपरांत सुबह 9 बजे इंडोर स्टेडियम में तिरंगा मेला का आयोजन किया जाएगा। 

इस मेला में जिला की स्वयं सहायता समूह द्वारा तैयार उत्पादों को लगाया जाएगा। इनमें तिरंगा थीम से संबंधित तैयार वस्तुएं आकर्षण का केंद्र बनेंगी। अतिरिक्त उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इन कार्यक्रमों को लेकर अधिकारियों और कर्मचारियों की जिम्मेदारियां निर्धारित की गई हैं। कार्यक्रम में किसी भी तरह की लापरवाही न बरती जाए। 

वहीं कार्यक्रम में सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी शामिल होना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर एसडीएम ज्योति, एसडीएम बेलीना, एसडीएम गुरमीत सिंह, सीईओ जिला परिषद जितेंद्र कुमार व नगराधीश अप्रतिम सिंह सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Palwal News

Post A Comment:

0 comments: