Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

फरीदाबाद में कर्मचारियों ने BK चौक नगर निगम मुख्यालय पर एकत्रित होकर किया प्रदर्शन

हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

nagarpalika-karmchari-sangh-haryana

फरीदाबाद ,9 जुलाई। केन्द्रीय ट्रेड यूनियनों और अखिल भारतीय राज्य सरकारी कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर आयोजित राष्ट्रव्यापी आम हड़ताल का सभी विभागों में व्याप्त असर रहेगा और दर्जनों विभागों में कामकाज बूरी तरह प्रभावित रहा। यह हड़ताल लेबर कोड्स को वापस लेने,ओपीएस बहाली, ठेका कर्मियों और आशा, आंगनवाड़ी, व मिड डे मील वर्करों को नियमित करने, निजीकरण पर रोक,26 हजार रुपए न्यूनतम वेतन, आठवें पे कमीशन का गठन, पेंशनर्स की 65, 70, व 75 साल की उम्र में बेसिक पेंशन में 5 प्रतिशत बढ़ोतरी करने आदि मांगों को लेकर की गई थी। 

इस हड़ताल का रिटायर्ड कर्मचारी संघ हरियाणा व संयुक्त किसान मोर्चा ने भी पुरजोर समर्थन किया और प्रदर्शन में शामिल हुए। बैंकों, एलआईसी, जीआईसी, पोस्टल, आयकर व दूरसंचार विभाग में भी हड़ताल का व्यापक असर दिखाई दिया। नगर निगम मुख्यालय सहित बल्लभगढ़ व ओल्ड ज़ोन के कार्यालयों पर ताले लटके रहे और सफ़ाई सहित पब्लिक डिलिंग का कोई काम नहीं हुआ। ऑल हरियाणा पावर कारपोरेशनज वर्कर यूनियन के आह्वान पर हजारों की संख्या में बिजली कर्मचारी हड़ताल पर रहे। बिजली अभियंताओं ने भी हड़ताल का काले बिल्ले लगाकर लंज टाइम में विरोध प्रकट किया। 

हड़ताल के कारण बिजली के अधिकतर सब डिवीजन, डिवीजन, कंप्लेंट सेंटर सूनसान पड़े रहे। जिसके कारण कंज्यूमर के बिजली व बिल संबंधी कोई काम नहीं हुआ। हरियाणा टूरिज्म के लगभग शत-प्रतिशत कर्मचारियों के हड़ताल में शामिल होने के कारण बड़खल, मैगपाई, नाहर सिंह महल, सूरजकुंड, सनबर्रड , अरावली गोल्फ कोर्स आदि पर्यटन केंद्र के तंदूर ठंडे पड़े रहे। सिंचाई, पीडब्ल्यूडी बीएंडआर , पब्लिक हेल्थ, एचएसवीपी,वन आदि विभागों के कर्मचारी हड़ताल पर रहे। 

रोडवेज के अधिकतर कर्मचारियों के हड़ताल में शामिल होने के कारण अधिकांश बसों का संचालन नहीं हुआ। केवल रात को डिपो से बाहर खड़ी कुछ बसों का संचालन हुआ। सीटू हरियाणा से संबंधित आशा, आंगनवाड़ी व मिड डे मील वर्करों ने हजारों की संख्या में हड़ताल में भाग लिया। ग्रामीण सफाई कर्मचारियों के हड़ताल में शामिल होने के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था ठप्प रही। श्रमिक संगठन सीटू, एटक, एचएमएस आदि से संबंधित दर्जनों कारखानों के हजारों की संख्या में मजदूरों ने भी हड़ताल में भाग लिया और जिसके कारण इन कारखानों में उत्पादन ठप्प रही।

हड़ताली कर्मचारियों और मजदूरों ने बीके चौक नगर निगम मुख्यालय पर आम सभा का आयोजन किया। जिसमें हजारों की संख्या में कर्मचारियों ने भाग लिया। जिसमें आशा व आंगनबाड़ी वर्करों की उपस्थिति प्रभावशाली थी। 

सभा को अखिल भारतीय राज्य सरकारी कर्मचारी महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुभाष लांबा, सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं नगर पालिका कर्मचारी संघ हरियाणा के राज्य प्रधान नरेश कुमार शास्त्री, जिला प्रधान करतार सिंह, सचिव युद्धवीर सिंह खत्री,बलबीर सिंह बालगुहेर, सीटू के जिला प्रधान निरंतर पाराशर, सचिव वीरेंद्र डंगवाल, एचएमएस के प्रधान एसडी त्यागी, जिला प्रधान राजपाल डांगी,एटक के चेयरमैन बेचुगिरी,आर एन सिंह,इंटक से हुक्म चन्द बेनीवाल, एएचपीसी वर्कर यूनियन के नेता शब्बीर अहमद गनी, रामचरण, मनोज जाखड़ किसान नेता सतपाल नरवत,बैंक से कृपा राम पूनिया, भोले सिंह, रिटायर्ड कर्मचारी संघ से नवल सिंह नरवत, आशा शर्मा,यूएम ख़ान, आशा वर्कर यूनियन की प्रधान हेमलता, सचिव सुधा, आंगनवाड़ी यूनियन की प्रधान देवेन्द्री शर्मा,मिड डे मील से कमलेश आदि ने संबोधित किया और नीलम चौक तक रैली निकाली।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Haryana News

Post A Comment:

0 comments: