पलवल, 06 जुलाई। उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने बताया कि जिला का कोई भी नागरिक किसी भी प्रकार की समस्या होने पर जिला प्रशासन से सीधा संपर्क कर सकता है। जिला प्रशासन की ओर से संबंधित नागरिक की समस्या पर तत्परता से समाधान करवाया जाएगा।
इसके लिए नागरिक जिला प्रशासन के दूरभाष नंबर-298160, 298051, 248901 पर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकता है और जिला प्रशासन की ईमेल आईडी dcpwl@hry.nic.in पर भी अपनी समस्या से संबंधित जानकारी भेज सकता है। इसके अलावा सोशल मीडिया के माध्यम से एक्स-@dcpwl व @DrHarishIAS पर भी अपनी समस्या टैग की जा सकती है।
Post A Comment:
0 comments: