Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

शिक्षा विभाग हरियाणा के संयुक्त निदेशक संजीव कुमार ने राजकीय विद्यालयों का किया औचक निरीक्षण

Sanjeev-Kumar-Joint-Director-Education-Department-Haryana
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

Sanjeev-Kumar-Joint-Director-Education-Department-Haryana

पलवल, 05 जुलाई। शिक्षा मंत्री हरियाणा महिपाल ढांडा के निर्देशानुसार शिक्षा विभाग हरियाणा के संयुक्त निदेशक (प्रशासनिक) संजीव कुमार ने शनिवार को जिला पलवल के विभिन्न विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने वीरांगना झलकारी बाई राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पलवल कैंप में भाषा प्रयोगशाला, विद्यालय भवन व आईसीटी कम्प्यूटर लैब का निरीक्षण किया। 

इस मौके पर उन्होंने छात्राओं से कम्प्यूटर प्रोग्रामिंग के बारे में प्रश्नोत्तरी किए। उन्होंने कहा कि छात्राओं के प्रशिक्षण के लिए बनाई गई कम्प्यूटर लैब में किसी प्रकार की कमी नहीं रहनी चाहिए। जो कंप्यूटर खराब स्थिति में हैं उन्हें उचित प्रक्रिया के माध्यम से ठीक करवाया जाए, जिससे छात्राओं को कम्प्यूटर का प्रशिक्षण लेने में कोई परेशानी न आए। 

उन्होंने कक्षाओं में जाकर डिजिटल बोर्ड के प्रयोग की जांच की एवं छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने छात्राओं से संवाद के दौरान कहा कि वे पूरी लगन व मेहनत के साथ की गई पढ़ाई से अच्छे अंक प्राप्त कर सकते हैं। पढ़ाई के साथ-साथ खेलना भी अत्यंत आवश्यक है। 

संयुक्त निदेशक ने आईसीटी लैब तथा भाषा प्रयोगशाला का विद्यार्थियों के विकास के लिए भरपूर प्रयोग करने के लिए निर्देश दिए। संयुक्त निदेशक संजीव कुमार द्वारा विद्यालय के शौचालयों का निरीक्षण भी किया गया तथा सफाई व्यवस्था दुरूस्त पाने पर प्रशंसा की।

संयुक्त निदेशक (प्रशासनिक) संजीव कुमार ने इसके पश्चात राजकीय उच्च विद्यालय पलवल कैंप का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कम्प्यूटर लैब सुचारू रूप से संचालित पाई गई और स्कूल में साफ-सफाई व्यवस्था भी बेहतर मिली। उन्होंने विद्यालय में विद्यार्थियों तथा अध्यापकों को दिए गए टैब के बारे में जानकारी लेकर रिकॉर्ड चैक किया। इस अवसर पर उनके साथ उप जिला शिक्षा अधिकारी मामराज रावत भी मौजूद रहे।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Palwal News

Post A Comment:

0 comments: