Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

HTET परीक्षा के मद्देनजर DC ने ली अधिकारियों की बैठक

DC-HARISH-KUMAR-VASHISHT-PALWAL
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

DC-HARISH-KUMAR-VASHISHT-PALWAL

पलवल, 28 जुलाई। उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने कहा कि जिला में संयुक्त पात्रता परीक्षा (सीईटी) का पूर्ण पारदर्शिता के साथ सफलतापूर्वक आयोजन करवाने के उपरांत अब जिला प्रशासन हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा बुधवार 30 जुलाई और गुरुवार 31 जुलाई को जिला में बनाए गए सभी 27 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाने वाली हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (एचटेट) को नकल रहित, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पूरी तरह सजग एवं सतर्क है। जिला प्रशासन की ओर से एचटेट को लेकर की जा रही तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

उपायुक्त ने सोमवार को हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा आयोजित की जाने वाली हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (एचटेट) की तैयारियों के मद्देनजर संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि एचटेट परीक्षा के लिए पलवल जिला में 27 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारी परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करते हुए सभी आवश्यक सुविधाएं व इंतजाम सुनिश्चित करें ताकि परीक्षार्थियों को परीक्षा के दिन किसी प्रकार की परेशानी न आए।

पलवल जिला में एचटेट के लिए बनाए गए हैं 27 परीक्षा केंद्र

उपायुक्त ने बताया कि जिला में एचटेट परीक्षा के लिए 27 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिन पर परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। एचटेट परीक्षा 30 जुलाई बुधवार और 31 जुलाई गुरुवार को प्रात: कालीन व सायं कालीन सत्र में आयोजित की जाएंगी। 

उन्होंने संबंधित निर्देश दिए कि जिला एचटेट परीक्षा के सुचारू संचालन में भागीदारी बने और प्रशासनिक स्तर पर की जा रही तैयारियों को जल्द से जल्द अंतिम रूप देना सुनिश्चित करें ताकि परीक्षा का आयोजन शांतिपूर्वक, पारदर्शी एवं निष्पक्ष तरीके से कराया जा सके।

एडीसी को बनाया गया है एचटेट का नोडल अधिकारी :

उपायुक्त ने कहा कि हरियाणा सरकार संयुक्त पात्रता परीक्षा की तरह हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा को भी नकल रहित, निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से करवाने के लिए पूरी तरह से कृतसंकल्प है। उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि जिला के प्रशासनिक अधिकारी आपसी तालमेल से एचटेट परीक्षाओं को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्वक ढंग से सम्पन्न करवाने में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी व सरकार का पूरा सहयोग करेंगे। एचटेट परीक्षा के सफल संचालन के लिए एडीसी पलवल को नोडल अधिकारी बनाया गया है। एचटेट परीक्षा के लिए जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है।

इस प्रकार होंगी एचटेट लेवल 1-पीआरटी, 2-टीजीटी व 3-पीजीटी की परीक्षा :

हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा-2025 के तहत बुधवार 30 जुलाई को दोपहर 3 बजे से शाम 5:30 बजे तक लेवल-3 पीजीटी परीक्षा आयोजित की जाएगी। गुरुवार 31 जुलाई को सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक लेवल-2 की टीजीटी परीक्षा तथा दोपहर 3 बजे से शाम 5:30 बजे तक लेवल-1 पीआरटी के लिए परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। अभ्यर्थी इस बात का विशेष ध्यान रखें की प्रवेश-पत्र लेकर जाना अनिवार्य है। उपायुक्त की ओर से एचटेट परीक्षाओं के नकल रहित और सफल संचालन के लिए प्राचार्य महेश कुमार, प्राचार्य शिव कुमार गर्ग और लेक्चरर हिमांशु शर्मा की फ्लाइंग टीम का गठन किया गया है। 

उपायुक्त की ओर से जनस्वास्थ्य विभाग के एसई अजय तनेजा, डीएचबीवीएन के एसई रंजन राव, डीईटीसी (एक्साइज) पलवल विजय कौशिक, जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता दीपेंद्र राज को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। एक्सईएन पंचायती राज हरेंद्र सिंह और एक्सईएन एचएसवीपी पलवल मनोज कुमार को रिजर्व ड्यूटी मजिस्ट्रेट के रूप में रखा गया है।

अभ्यर्थी को परीक्षा शुरू होने से दो घंटे 10 मिनट पहले पहुंचना होगा परीक्षा केंद्र पर :

उपायुक्त ने बताया कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा 2025 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड नहीं किया है वे तुरंत आधिकारिक वेबसाइट  bseh.org.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। एचटेट परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों को कलर प्रिंट आउट प्रवेश पत्र लाना होगा। एचटेट परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को ध्यान देना होगा कि सिर्फ एडमिट कार्ड दिखाकर परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा। 

अभ्यर्थियों को यह पता होना चाहिए कि परीक्षा केंद्र में किन-किन दस्तावेजों को साथ ले जाना अनिवार्य है। अभ्यर्थी को परीक्षा शुरू होने से दो घंटे 10 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा, ताकि सभी अनिवार्य औपचारिकताएं समय से पूरी की जा सकें। इनमें मेटल डिटेक्टर से तलाशी, बायोमेट्रिक सत्यापन और अंगूठे के निशान की डाटा कैप्चरिंग शामिल हैं।

एडमिट कार्ड की सेंटर कॉपी और कैंडिडेट कॉपी का कलर प्रिंट आउट लाना होगा साथ : उपायुक्त

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा और पहचान प्रक्रिया को लेकर सख्त निर्देश जारी किए हैं। बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड की सेंटर कॉपी और कैंडिडेट कॉपी दोनों का कलर प्रिंट आउट अनिवार्य रूप से साथ लाना होगा। इसके बिना परीक्षा हॉल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। 

इसके अलावा, अभ्यर्थी को अपने साथ एक वैध फोटो पहचान पत्र (जैसे- आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी, पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस) की मूल प्रति लाना जरूरी है। पहचान की पुष्टि के लिए हाल ही की पासपोर्ट साइज फोटो भी मांगी जा सकती है। अगर बोर्ड की ओर से कोई अतिरिक्त निर्देश या सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म जारी किया गया है, तो उसे भी साथ लाना जरूरी होगा। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि परीक्षा से पहले सभी जरूरी दस्तावेजों की जांच कर लें, ताकि किसी भी असुविधा से बचा जा सके।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Palwal News

Post A Comment:

0 comments: