Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

फरीदाबाद में कल 21 जून को आयोजित होगा जिला स्तरीय अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

dc-vikram-singh-faridabad

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2025 को पूरे देश में हर्षोल्लास और जनभागीदारी के साथ मनाया जा रहा है। इस अवसर पर जिला फरीदाबाद में आज सेक्टर-12 स्थित खेल परिसर में एक भव्य और व्यापक जिला स्तरीय योग कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे और उपस्थित प्रतिभागियों के साथ योगाभ्यास कर उन्हें योग के लाभों के प्रति प्रेरित करेंगे।

यह कार्यक्रम जिला प्रशासन के समन्वय से आयोजित किया जा रहा है, जिसमें विद्यार्थियों, शिक्षकों, सरकारी अधिकारी-कर्मचारियों, सामाजिक संगठनों, योग संस्थाओं के प्रतिनिधियों के अलावा आम नागरिक बड़ी संख्या में भाग लेंगे। कार्यक्रम में स्कूलों, कॉलेजों और युवा खिलाड़ी बतौर प्रतिभागी एक साथ योग करेंगे और खास बात यह है कि युवाओं में इसे लेकर विशेष उत्साह देखा जा रहा है।

ब्लॉक स्तर पर भी होंगे विशेष योग कार्यक्रम: डीसी

डीसी ने बताया कि ग्रामीण अंचल तक योग को पहुँचाने और जन-जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से जिले के विभिन्न क्षेत्रों में ब्लॉक स्तरीय योग कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में बल्लभगढ़ ब्लॉक में आयोजित कार्यक्रम में विधायक मूलचंद शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे, जबकि तिगांव ब्लॉक में आयोजित कार्यक्रम में विधायक धनेश अधलखा मुख्य अतिथि के रूप में योग में सहभागिता करेंगे। दोनों जनप्रतिनिधि योग के सामाजिक, शारीरिक और मानसिक लाभों को रेखांकित करेंगे तथा नागरिकों को योग को अपनाने के लिए प्रेरित करेंगे।

कार्यक्रम में कराए जाएंगे विभिन्न प्रकार के योगासन 

कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के योगासन, प्राणायाम, ध्यान तथा आसनों की वैज्ञानिक व्याख्या की जाएगी। योग प्रशिक्षकों की निगरानी में सामूहिक योगाभ्यास कराया जाएगा, जिससे प्रतिभागियों को सही तकनीक और विधि से योग करना सिखाया जा सके। युवाओं, महिलाओं, वरिष्ठ नागरिकों व बच्चों सभी के लिए समावेशी योग अभ्यास की योजना बनाई गई है।

उपायुक्त ने बताया कि कार्यक्रम को सुव्यवस्थित एवं सफल बनाने हेतु सभी आवश्यक तैयारियाँ पूर्ण कर ली गई हैं। स्वच्छता, पेयजल, प्राथमिक चिकित्सा, यातायात व पार्किंग प्रबंधन, महिला प्रतिभागियों हेतु पृथक सुविधाएँ, वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष सहायता, स्वयंसेवकों की तैनाती, हेल्प डेस्क, प्रवेश नियंत्रण, और सूचना/उद्घोषणा व्यवस्था जैसी व्यवस्थाओं को विशेष प्राथमिकता दी गई है।

उपायुक्त विक्रम सिंह ने जिलेवासियों से अपील की कि वे इस विशाल योग महाअभियान में सक्रिय रूप से भाग लें और योग को अपने जीवन की दिनचर्या में शामिल करें। उन्होंने कहा कि “योग केवल एक दिवस का आयोजन नहीं, बल्कि एक अनुशासित और संतुलित जीवन की ओर बढ़ने का मार्ग है। एक स्वस्थ नागरिक ही एक सशक्त राष्ट्र का निर्माण कर सकता है।”

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: