उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठï ने मरीजों की सेवा को सर्वोपरि बताते हुए कहा कि मरीजों की सेवा से बढक़र कोई धर्म नहीं है। मरीज ही भगवान है, इसी मंत्र के साथ भारत विकास परिषद की ओर से रोगियों की निशुल्क सेवा की जा रही है। उन्होंने कहा कि जब हम मरीज व समाज के कल्याण को प्राथमिकता देकर अपना कर्म ईमानदारी से करते हैं तो सफलताएं खुद कदम चूमने लगती हैं। उन्होंने चिकित्सकों से आह्वान करते हुए कहा कि जो मरीज गरीब, असहाय और वंचित हैं उनके लिए अपनी ड्यूटी से हटकर थोड़ा समय अवश्य निकालें।
उपायुक्त ने कहा कि भारत विकास परिषद की ओर से नागरिक अस्पताल में 8 सालों से अन्नपूर्णा रसोई का संचालन किया जा रहा है जो कि बहुत ही पुण्य का कार्य है। अन्नपूर्णा रसोई में मरीजों व उनके साथ आने वाले सहायकों को दोपहर और रात्रि का भोजन निशुल्क प्रदान किया जाता है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में भी अन्नपूर्णा रसोई द्वारा सराहनीय कार्य करते हुए मरीजों को निशुल्क भोजन का वितरण किया गया था।
पूर्व विधायक दीपक मंगला ने इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए भारत विकास परिषद की ओर से शुरू की गई पहल को मानवता की सच्ची सेवा बताया। उन्होंने कहा कि 8 वर्ष पहले केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर द्वारा उनकी उपस्थिति में इस अन्नपूर्णा रसोई का शुभारंभ किया गया था। उन्होंने कहा कि हर साल वर्षगांठ पर रसोई में पूजा पाठ और हवन यज्ञ का आयोजन किया जाता है।
स्वास्थ्य सेवाओं व सुविधाओं की समयबद्ध डिलीवरी में लापरवाही नहीं की जाएगी बर्दाश्त : उपायुक्त
उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने नागरिक अस्पताल का निरीक्षण करते हुए कहा कि जनहित में स्वास्थ्य सेवाओं व सुविधाओं की समयबद्ध डिलीवरी में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि नागरिक अस्पताल में आने वाले मरीजों व नागरिकों को एकदम स्वच्छ व साफ वातावरण उपलब्ध कराया जाए।
उन्होंने कहा कि बेड की चादर को प्रतिदिन बदला जाए और पूरे अस्पताल में अंदर-बाहर साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि अस्पताल प्रबंधन समिति यह सुनिश्चित करें कि मरीजों व अन्य नागरिकों को अस्पताल में स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण मिले।
अस्पताल में मरीजों को सभी सुविधाएं मिलें, दवाइयों की आपूर्ति की जाए, मरीजों को बेहतर इलाज दिया जाए तथा मरीजों को किसी प्रकार की परेशानी न आने दी जाए। चिकित्सक मरीजों से अच्छा व्यवहार करें और नर सेवा नारायण सेवा को अपना ध्येय बनाकर कर्तव्यों का निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि अस्पताल में आने वाले मरीजों को स्वच्छ वातावरण में गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराई जाए ताकि मरीजों को किसी प्रकार की परेशान न आए।
इस अवसर पर अनिल मोहन मंगला, बृज मोहन तायल, स्वतंत्र गोयल, सतीश कौशिक, शशि मंगला, भारत विकास परिषद के अध्यक्ष रविदत्त शर्मा, सचिव राहुल गर्ग, कोषाध्यक्ष राजेंद्र बंसल, संयोजक हेम मंगला, एसएमओ डा. सुरेश कुमार, डा. राशि गर्ग, आशीष गर्ग सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
Post A Comment:
0 comments: