फरीदाबाद 25 अप्रैल। भाजपा बल्लभगढ़ जिले के अध्यक्ष सोहनपाल सिंह की उपस्थिति में भाजपा जिला कार्यालय ‘अटल कमल’ पर भारतीय जनता पार्टी जिला बल्लभगढ़ के 14 मंडलों में से 7 मंडलों मुजेसर मंडल, चावला कालोनी मंडल, पाली मंडल, डबुआ मंडल, जवाहर कालोनी मंडल, गौछी मंडल, और छायंसा मंडल के अध्यक्षों कुलदीप मथारू, गौरव विरमानी, संदीप भडाना, गीता शर्मा, सुशील कुमार, प्रदीप दायमा और रिंकू सैनी ने अपने-अपने मंडल की कार्यकारिणी की घोषणा की। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता टीपर चंद शर्मा, कवीन्द्र चौधरी, कार्तिक वशिष्ठ, अनुराग गर्ग और मंडलों के पदाधिकारी उपस्थित रहे। मंडलों की कार्यकारिणी में मंडल अध्यक्ष के अलावा दो महामंत्री, पांच उपाध्यक्ष, पांच सचिव, एक कोषाध्यक्ष, एक कार्यालय सचिव, मीडिया प्रमुख, सोशल मीडिया प्रमुख, आई टी प्रमुख और कार्यकारिणी सदस्यों समेत कुल 46 कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी गई । मंडल कार्यकारिणी में 33% महिलाओं को स्थान दिया गया और अनुसूचित एवं पिछड़े वर्ग के कार्यकर्ताओं को भी स्थान दिया गया । बल्लभगढ़ के जिला अध्यक्ष सोहनपाल सिंह, टीपर चंद शर्मा, कवीन्द्र चौधरी और उपस्थित सभी नेताओं ने मंडल पदाधिकारियों और कार्यकारिणी सदस्यों को बधाई एवं शुभकामनायें प्रेषित की।
भाजपा बल्लभगढ़ के जिला अध्यक्ष सोहनपाल सिंह ने कार्यकर्ताओं के साथ अपने संबोधन में कहा कि भाजपा का हर कार्यकर्ता संगठन की रीढ़ है और कार्यकर्ताओं के दम पर भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनी है । मंडल अध्यक्ष के नेतृत्व में सभी मंडल पदाधिकारी और कार्यकर्त्ता बूथ को मजबूत कर संगठन को मजबूत करें और अपने मंडल को सक्रिय मंडल बनायें । पार्टी के सभी संगठनात्मक कार्यक्रमों को बूथ स्तर तक मनाना है और इसके लिए मंडल अध्यक्ष और मंडल पदाधिकारी बूथ स्तर तक के सभी कार्यकर्ताओं को सक्रीय करने का कार्य करें । श्री सोहनपाल सिंह ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी जनहित योजनाओं के माध्यम से समाज के सभी वर्गों गरीबों, महिलाओं, युवाओं और किसानों को सशक्त करने का कार्य कर रहें है । जनहित योजनाओं को जनता को ज्यादा से ज्यादा कैसे लाभ मिले, इसके लिए मंडल के बूथ स्तर के कार्यकर्ता घर-घर जाकर जनसंपर्क बढ़ाएं और जनता को योजनाओं का लाभ दिलवाएं । श्री सोहनपाल सिंह ने कहा कि मंडल कार्यकारिणी की घोषणा से संगठनात्मक कार्यों में तेजी आएगी और संगठन मजबूत होगा।
Post A Comment:
0 comments: