Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

समाधान शिविर में आने वाली शिकायतों का प्राथमिकता के साथ जल्द करे समाधान : गौरव आंतिल एडिशनल कमिश्नर

Gaurav-Antil-Additional-Commissioner-MCF
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

Gaurav-Antil-Additional-Commissioner-MCF

फरीदाबाद,3 फरवरी फरीदाबाद नगर निगम कमिश्नर ए मोना श्रीनिवास के दिशा निर्देशों पर निगम मुख्यालय के सभागार कक्ष में लगाए जाने वाले समाधान शिविर में आज निगम के एडिशनल कमिश्नर गौरव आंतिल ने शिकायत लेकर आने वाले लोगों की शिकायतों को ध्यानपूर्वक सुना और उन्हें जल्द निपटाने के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।  

हरियाणा के मुख्यमंत्री  नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश में लगातार जनसेवा के लिए ऐतिहासिक जन समर्पित कार्य किए जा रहे हैं। प्रत्येक उपमंडल स्तर और नगर निगम जॉन में यह समाधान शिविर हर कार्यदिवस में  सुबह 10 से 12 बजे तक  लगाए जा रहे हैं,जिसमें आम जन लाभ उठा रहे हैं।

निगम के एडिशनल कमिश्नर गौरव आंतिल ने बताया कि समाधान शिविर में आई अतिक्रमण, सीवर ओवरफ्लो ,पानी और सफाई से संबंधित शिकायतों को जल्द से जल्द निपटाने के लिए अधिकारियों द्वारा समाधान करवाया जा रहा है। 

सैनिक कालोनी में पीने के पानी की लीकेज को 3 दिन में ठीक करने के भी निर्देश दिए हैं, वहीं बल्लभगढ़ न्यू फ्रेंड्स कालोनी और सारन गांव में सीवर ओवरफ्लो से आ रही समस्या को भी जल्द दूर करने के आदेश दिए हैं।उन्होंने कहा कि प्रशासन का मुख्य उद्दे समस्याओं का समयबद्ध समाधान करना है। शिविर में कई शिकायतों का मौके पर ही निपटारा किया गया। उन्होंने कहा कि समस्या का समाधान होने पर शिकायतकर्ताओं को उसकी जानकारी दी जाए।

उन्होंने शिकायतों से संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि नागरिकों को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होनी चाहिए। ताकि समाधान शिविर का उद्देश्य पूरा हो सके। सरकार के निर्देशानुसार जरूरतमंद लोगों को पात्र लोगों को योजनाओं का लाभ दिलाना सुनिश्चित करें।

इस मौके पर जॉइंट कमिश्नर जितेंद्र गर्ग,एक्सईन पदम भूषण,सीनियर आर्किटेक्ट बीएस ढिल्लो, zto सुमन रत्रा, zto विकास कन्हैया सहित निगम के अन्य अधिकारीगण भी मौजूद रहे।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: