Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

पलवल में रंगदारी और सट्टा को पूर्ण रूप से करें खत्म - केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर

Union-Minister-of-State-Krishan-Pal-Gurjar
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

Union-Minister-of-State-Krishan-Pal-Gurjar

पलवल, 24 जनवरी। केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला सचिवालय स्थित सभागार में जिला परिषद विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक हुई, जिसमें उन्होंने केंद्र व प्रदेश सरकार से संबंधित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि पलवल जिला में जितने भी विकास कार्य चल रहे हैं उनके पूरा होने पर उस क्षेत्र के तीन प्रमुख लोगों के बिल पर हस्ताक्षर करवाकर भी पास किए जाए। 

वहीं कार्य पूर्ण होने से पहले रनिंग पेमेंट न की जाए। इस आदेशों की अवहेलना करने पर संबंधित विभाग का अधिकारी जिम्मेदार होगा। उन्होंने कहा कि पलवल जिला से रंगदारी और सट्टा को पूर्णत रोका जाए। इसके अलावा गलत काम में शामिल लोगों को किसी भी सूरत में नहीं बख्शा जाए।

इस दौरान उन्होंने जिला में चल रहे विकास कार्यों के बारे में संबंधित विभागों के अधिकारियों से जानकारी लेकर उन्हें जल्द से जल्द पूरा करवाने को लेकर दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने जिला में बनने वाले मेडिकल कॉलेज, घुघेरा स्टेडियम, मंडकोला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहित अन्य विकास कार्यों के निर्माण कार्यों को जल्द पूरा करवाने के निर्देश दिए। 

उन्हें संबंधित अधिकारी द्वारा बताया गया कि रसूलपुर मार्ग पर रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। इस दौरान उन्होंने सडक़ों के बीच में बिजली के खंबों को शिफ्ट करने की दिशा में तेजी लाने और लटकी तारों को सही करने के आदेश दिए। इसके अलावा उन्होंने जिले में टूटी सडक़ों की मुरम्मत करवाने के लिए भी पीडब्ल्यूडी, नगर परिषद और मार्किट कमेटी के अधिकारियों को निर्देश दिए।

उन्होंने सरकारी स्कूलों के भवनों को लेकर कहा कि जिला में जो सरकारी स्कूलों के भवन कंडम हो चुके उन्हें डिस्पोज करवाकर नए भवनों के निर्माण करवाए जाएं। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं के बारे में जानकारी लेने के साथ जिला में लिंगानुपात को बढ़ाने व संतुलन करने के लिए जागरूकता अभियान चलाएं जाएं। 

वहीं आयुष्मान कार्ड योजना को लेकर केंद्रीय मंत्री ने अधिक से अधिक लाभार्थियों को इससे जोड़ने की दिशा में कार्य किए जाएं। वहीं उन्होंने बघौला में बन रहे ओवरब्रिज का निर्माण कार्य जल्द पूरा करने के निर्देश दिए, ताकि लोगों को जाम की समस्या से राहत मिल सके।

उन्होंने जिला परिषद की ओर से मनरेगा स्कीम, डी प्लान के तहत किए जा रहे कार्यों, नगर परिषद, लोक निर्माण विभाग, पब्लिक हेल्थ, कृषि, कल्याण विभाग, समाज कल्याण, स्वास्थ्य विभाग, मार्केटिंग बोर्ड, मार्किट कमेटी सहित अन्य विभागों व निगमों द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा कर उनका विवरण शीघ्र अति शीघ्र प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि रजवाहों की साफ-सफाई ऐसे समय में की जाए, जब किसान को सिंचाई के लिए पानी की आवश्यकता न हो।  

दिशा की बैठक में उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने केंद्रीय सहकारिता राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर का स्वागत व आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके द्वारा दिए गए सभी दिशा-निर्देशों की अनुपालना हर हाल में सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने केंद्रीय राज्यमंत्री को आश्वस्त करते हुए कहा कि उनके द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुरूप सभी कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूर्ण करवाया जाएगा। सीईओ जिला परिषद जितेंद्र कुमार ने बैठक में क्रमवार पॉवर प्रजेंटेशन के माध्यम से विभागानुसार किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी।

बैठक में विधायक होडल हरिंद्र सिंह, हथीन के विधायक मोहम्मद इसराइल, पृथला के विधायक रघुवीर तेवतिया, भाजपा जिला अध्यक्ष चरण सिंह तेवतिया, पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन, अतिरिक्त उपायुक्त अखिल पिलानी, एसडीएम ज्योति, एसडीएम रणवीर सिंह, एसडीएम संदीप अग्रवाल, नगराधीश अप्रतिम सिंह, पूर्व विधायक दीपक मंगला, पूर्व मंत्री सुभाष कत्याल, नगर परिषद पलवल के चेयरमैन यशपाल आदि मौजूद रहे। 

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Haryana-news

Palwal News

Post A Comment:

0 comments: