प्रतिभागियों ने बृहस्पतिवार को नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्टेडियम में आयोजित पूर्वाभ्यास में एसडीएम पलवल ज्योति की अध्यक्षता में मार्च पास्ट, परेड, डंबल लेजियम सहित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दीं। एसडीएम ज्योति ने रिहर्सल का निरीक्षण करने उपरांत संबंधित अधिकारियों व इंचार्ज को 26 जनवरी से पूर्व सभी तैयारियां व प्रबंधन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
एसडीएम ज्योति ने बताया कि रविवार 26 जनवरी को पलवल स्थित नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्टेडियम में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में हरियाणा सरकार में राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, शहरी स्थानीय निकाय तथा नागरिक उड्डयन मंत्री विपुल गोयल बतौर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे और परेड व मार्च पास्ट की सलामी लेंगे।
उन्होंने बताया कि उपमंडल होडल में होडल के विधायक हरिंद्र सिंह तथा उपमंडल हथीन में हरियाणा महिला आयोग की चेयरपर्सन रेणु भाटिया बतौर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे और परेड व मार्च पास्ट की सलामी लेंगे।
गणतंत्र दिवस की फाइनल रिहर्सल 24 जनवरी को : नगराधीश
नगराधीश अप्रतिम ने बताया कि गणतंत्र दिवस को भव्य रूप से मनाने के लिए शुक्रवार 24 जनवरी को पलवल स्थित नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्टेडियम में जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस के मद्देनजर फाइनल रिहर्सल आयोजित की जाएगी, जिसका निरीक्षण उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ करेंगे।
वहीं उपमंडल हथीन में एसडीएम हथीन संदीप अग्रवाल व उपमंडल होडल में एसडीएम होडल रणवीर सिंह की देखरेख में फाइनल रिहर्सल आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह को भव्य बनाने के लिए प्रशासन की ओर से तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
रविवार 26 जनवरी को पलवल में जिला स्तरीय तथा होडल व हथीन में उपमंडल स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन देशभक्ति व राष्ट्र प्रेम की भावना के साथ धूमधाम व पूरे हर्षोल्लास के साथ किया जाएगा। इस अवसर पर एमडी शुगर मिल विकास यादव, जिला शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार बघेल सहित अन्य संबंधित अधिकारी व टीम इंचार्ज उपस्थित रहे।
Post A Comment:
0 comments: