सीजेएम मेनका सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य समाज के हर जरूरतमंद तक न्याय की उपलब्धता को सुनिश्चित करना है। अधिकार मित्रों को इस कार्यक्रम के अंतर्गत नालसा योजनाओं, प्राधिकरण की मुफ्त कानूनी सहायता, जरूरतमंदों की सूची व उनके कानूनी अधिकारों, गिरफ्तारी से पूर्व व बाद में मुल्जिम का कानूनी अधिकार, कानूनी मामलों के प्रकार, मुकदमों को दायर करने के लिए न्यायलय के क्षेत्र अधिकार, हरियाणा पीडि़त मुआवजा योजना, मध्यस्थता केंद्र, स्थाई लोक अदालत, वैकल्पिक समाधान केंद्र व लोक अदालत के महत्व व अन्य आवश्यक कानूनी जानकारी व सरकारी जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जागरूक करके उनकी कार्यप्रणाली को और बेहतर करना है।
उन्होंने अधिकार मित्रों को जागरूकता शिविरों, कार्यशालाओं, सेवा शिविरों, विधिक सहायता क्लीनिक पर उनके कर्तव्यों व कार्यों के बारे में जानकारी प्रदान की और उन्हें जरूरतमंदों/पीडि़तों के अधिकारों को संरक्षित करने के लिए, उनको प्राधिकरण तक जोडऩे में उनको मुफ्त कानूनी सहायता प्रदान कराने के लिए प्रेरित किया, ताकि कोई भी जरूरतमंद व पीडि़त न्याय प्राप्त करने से वंचित न रहे।
कार्यक्रम में अधिवक्ता प्राधिकरण, बचाव पक्ष नवीन रावत व जगत सिंह रावत ने अधिकार मित्रों को विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम, नालसा व हालसा योजनाओं, हरियाणा पीडि़त मुआवजा योजना, माननीय उच्चतम न्यायालय के विशेष निर्णयों के अंतर्गत आदेशों, पारिवारिक विधियों, संपत्ति विधियों, फौजदारी विधियों, श्रम विधियों, लिंग केन्द्रित कानूनों, बच्चों से संबंधित कानूनों, सरकारी जनकल्याणकारी योजनाओं व प्रमाण पत्रों की प्राप्ति से संबन्धित निर्देशों, फ्रंट ऑफिस व अन्य संबंधित विभागों व पुलिस थानों में भ्रमण संबंधी, अनिवार्य शिक्षा, जन सूचना का अधिकार व जरूरी हेल्पलाइन के बारे में जागरूक किया।
कार्यक्रम में अधिकार मित्रों को प्राधिकरण के कार्यों को सम्पन्न करने के संचालन में आने वाली बाधाओं पर परामर्श दिया गया और भविष्य में बेहतर क्रियान्वयन के लिए विचार-विमर्श भी किया गया। कार्यक्रम में उन्हें प्राधिकरण की हेल्पलाइन-01275-298003 व आपातकालीन हेल्पलाइन-112, साइबर अपराध हेल्पलाइन-1930 सहित अन्य हेल्पलाइन के बारे में भी जागरूक किया गया। कार्यक्रम में अधिकार मित्रों को कार्यों के संचालन के लिए सहायता किट भी प्रोत्साहन रूप में उपलब्ध कराई गई। कार्यक्रम में प्राधिकरण पलवल व उपमंडल विधिक सेवा समिति होडल व हथीन के अधिकार मित्रों ने भाग लिया।
Post A Comment:
0 comments: