चेयरपर्सन रेणु भाटिया ने उपमंडल वासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई देते हुए अपने संबोधन में कहा कि 75 वर्ष पहले सन 1950 में आज ही के दिन हमारा संविधान लागू हुआ था। इसी संविधान के कारण हम सभी को समान न्याय, स्वतंत्रता एवं समानता का अधिकार मिला। आज इस अवसर पर हम सभी बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर सहित संविधान सभा के तमाम सदस्यों को नमन करते हैं, जिनकी बदौलत ही भारत आज विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र व गणराज्य देश कहलाता है।
उन्होंने कहा कि हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि आज हम भारत के संविधान का 76 वां गणतंत्र महोत्सव मना रहे हैं। पूरे देश में हमारा संविधान-हमारा स्वाभिमान कार्यक्रम चलाया जा रहा है। हाल ही में प्रदेश की राजधानी चंडीगढ़ सहित सभी जिला मुख्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों में सामूहिक संविधान प्रस्तावना वाचन का आयोजन किया गया। जो पवित्र संविधान के प्रति सरकार की सच्ची आस्था व निष्ठा को दर्शाता है। आज का यह ऐतिहासिक दिन देशवासियों को एक मजबूत राष्ट्र के रूप में आगे बढ़ने के लिए साहस और प्रेरणा देता है।
इस दिन हम उन महापुरुषों को भी याद करते हैं, जिन्होंने भारत को स्वतंत्रता दिलवाने और भारतीय संविधान को लागू करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। देश को आजादी दिलाने के लिए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, लाला लाजपत राय, सरदार वल्लभ भाई पटेल, डॉ. राजेन्द्र प्रसाद, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जैसे महापुरुषों और स्वतंत्रता सेनानियों ने कड़ा संघर्ष किया। शहीद भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव, चंद्रशेखर आजाद और उधम सिंह जैसे क्रांतिकारियों के बलिदानों के कारण ही आज हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं।
चेयरपर्सन ने कहा कि आज हरियाणा की जनता व सरकार के बीच सीधा संपर्क है। हमने प्रशासन में मानव हस्तक्षेप को न्यूनतम करने के लिए आईटी का बड़े पैमाने पर सफल प्रयोग किया है। आज हर सरकारी योजना के पारदर्शी तरीके से लागू किए जाने से घर बैठे गरीब की बेटी की शादी का शगुन, बुजुर्ग, विधवा व दिव्यांगों की पेंशन, बी.पी.एल. कार्ड, चिरायु कार्ड का लाभ, किसानों को उनकी फसल का भुगतान कम्प्यूटर की एक क्लिक से सीधे पात्र व्यक्ति के खाते में जाता है।
हमने गांवों के विकास में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए पंचायती राज संस्थाओं में महिलाओं को 50 प्रतिशत प्रतिनिधित्व दिया है। स्वामित्व योजना के तहत प्रदेश को लाल डोरा मुक्त बनाना व महिलाओं के लिए आजीविका के अवसर बढ़ाने के लिए एक-तिहाई राशन डिपो महिलाओं को देने का प्रावधान किया है।
उन्होंने कहा कि मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि विधानसभा चुनाव के दौरान जब हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा ग्रुप सी के लगभग 25 हजार से अधिक अभ्यर्थियों का परिणाम घोषित किया गया तो मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने वायदा किया था कि वे मुख्यमंत्री पद की शपथ बाद में लेंगे, पहले चयनित उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र देंगे।
मुख्यमंत्री ने युवाओं से किया अपना वादा पूरा किया। सरकार महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध है, ताकि वे हिंसा एवं भेदभाव मुक्त वातावरण में विकास प्रक्रिया में बराबरी का योगदान देते हुए शान से रह सकें तथा बच्चों की अच्छी देखभाल के साथ एक सुरक्षित वातावरण दे सकें। इस मौके पर चेयरपर्सन रेणु भाटिया ने स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रितों व युद्ध वीरांगनाओं को शॉल ओढाकर उन्हें सम्मानित किया।
इस अवसर पर राजकीय बहुतकनीकी संस्थान उटावड़ की टीम ने देशभक्ति गीत, सहरावत सीनियर सेकेंडरी स्कूल हथीन की छात्राओं ने पगड़ी हरियाणा की-दुनिया में नाम कमावे से, टैगोर पब्लिक स्कूल हथीन की छात्राओं ने वेलकम टू हरियाणा जी, राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल बुराका की छात्राओं ने नमस्ते इंडिया, शहीद नायक राजेंद्र सिंह राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल हथीन की छात्राओं द्वारा हम भारत के हैं- हम भारत से हैं, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हथीन की छात्राओं द्वारा यह पावन धरती वेदों की, जय जय मेरा हरियाणा, शांति निकेतन स्कूल की छात्राओं ने दंगल दंगल, वंदे भारत, मॉडिश पब्लिक स्कूल हथीन की छात्राओं ने देश रंगीला रंगीला, बुमरो बुमरो शाम रंग बुमरो जैसी मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भव्य प्रस्तुति दी।
रेणु भाटिया ने समारोह में भाग लेनी वाली टीमों, टुकडियों के परेड कमांडर को स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने विभिन्न विभागों व अन्य क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को भी सम्मानित किया।
इस अवसर पर हथीन के एसडीएम संदीप अग्रवाल, न्यायाधीश गरिमा यादव, उप पुलिस अधीक्षक मनोज, नगरपालिका के चेयरमैन सुमित, भाजपा नेता सूरज पांडे, मोतीराम पंडित, अनिल चौहान, तहसीलदार रवि कुमार, नायब तहसीलदार कैलाशचंद, नायब हसीलदार बहीन कविता, खंड शिक्षा अधिकारी सगीर अहमद सहित स्कूलों के अध्यापकगण, बच्चे व उपमंडल हथीन के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
Post A Comment:
0 comments: