बैठक को संबोधित करते हुए पं. टेकचंद शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बन चुकी है और पूरे देश में पार्टी का सदस्यता नवीनीकरण जोर पकड़ रहा है। हर राष्ट्रवादी आदमी भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहा है। उन्होंने कहा कि पृथला क्षेत्र से भी सभी कार्यकर्ता सदस्यता अभियान में अपनी भागेदारी निभाएंगे और यहां से 75 हजार सदस्य बनाने का जो लक्ष्य रखा है, उसे पूरा करेंगे।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नायब सैनी के कुशल नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार देश व प्रदेश में भरपूर विकास करवा रही है लेकिन कुछ मौका परस्त सरकार को बदनाम करने का प्रयास करते हैं इस बार ऐसे लोगों से सावधानी बरतते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं के कार्य प्राथमिकता से कराए जाएंगे। उन्होंने कार्यकर्ताओं को एकजुट करते हुए कहा कि हर मामले में उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी और एक विजन के तहत पृथला क्षेत्र का विकास किया जाएगा।
इस अवसर पर प्रदेश सदस्यता अभियान के सह संयोजक गोपाल शर्मा, जिला संयोजक हुकमसिंह भाटी, जिला सह संयोजक श्रीमति अनिता शर्मा, जिला आईटी सैल संयोजक समीर टंडन, डॉ. तेजपाल शर्मा, युवा नेता दिनेश शर्मा, इकराम सैफई, नितिन कौशिक, अनुज भाटी, मनोज रावत, तीनों मंडल अध्यक्षों सहित पृथला क्षेत्र के तमाम वरिष्ठ भाजपा पदाधिकारी व सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने सदस्यता बैठक में हिस्सा लिया तथा अधिक से अधिक सदस्य बनाने का प्रण लिया।
Post A Comment:
0 comments: