शनिवार 9 नवंबर को जयहिंद के टूटे हुए तम्बू में प्रदेश के हर जिले से सैंकड़ों लोग पहुंचे और चर्चा हुई। साथ ही चर्चा में सभी लोगों ने अपने–अपने विचार रखे और यह फैसला लिया गया कि कल रविवार 10 नवंबर को कोर कमांडर मीटिंग की जाएगी, जिसमें आगे की रूप-रेखा को लेकर अहम फैसला लिया जाएगा और जयहिंद ने 9050906161 नंबर जारी करते हुए कहा कि जिस साथी की जो भी समस्या हो वह अपनी समस्या इस नम्बर पर कॉल करके हमें बता सकता है व कल टूटे हुए तम्बू में भी अपनी समस्या लेकर पहुंच सकता है।
आपको बता दे कि बीते शुक्रवार 8 नवंबर को अलसुबह करीब चार बजे भरी पुलिस बल जयहिंद के तम्बू पर पहुंचा और सरकार का बुलडोजर तम्बू पर चला, जिसे लेकर आज टूटे हुए तम्बू में लोग पहुंचे और मीटिंग हुई।
जयहिन्द ने बताया हमने तो तम्बू से लोगो की आवाज उठाई है अगर सरकार को लगता है कि इस तरह तम्बू पर बुलडोजर चला देने से हम लोगों की आवाज उठाने से रुक जाएंगे तो सरकार बिल्कुल गलत सोचती है। यहां तक कि तम्बू के टूटने से सभी पक्ष व विपक्ष के नेता सभी खुश नजर आ रहे है।
जयहिन्द की जीभ, हाथ–पैर काटने पड़ेंगे या जान से मारना पड़ेगा लेकिन फिर भी हम लोगों की आवाज उठते रहेंगे। साथ ही जयहिन्द ने कहा कि मेरा किसी बाबा से या तंत्र–मंत्र से इलाज नहीं होगा अगर सरकार मुझसे इतनी परेशान है तो मुझे हरियाणा से तड़ीपार कर दे।
Post A Comment:
0 comments: