पलवल, 27 नवंबर। उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने बताया कि खेल विभाग हरियाणा के निदेशालय के आदेशानुसार गत 01 अप्रैल 2024 के बाद खेल उपलब्धियों के आधार पर राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर के प्रतिभाशाली खिलाडिय़ों के लिए नकद पुरस्कार के आवेदन पत्र आनॅलाइन आमंत्रित किए गए हैं।
जिला खेल अधिकारी अनिल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि गत 01 अप्रैल 2024 तथा इसके बाद की खेल उपलब्धियों के लिए राज्य के राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर के पदक विजेता अथवा प्रतिभागी खिलाडिय़ों को नकद पुरस्कार प्रदान करने के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं।
पात्र खिलाड़ी अपने आवेदन विभाग के पोर्टल के माध्यम से जिला खेल अधिकारी पलवल को भेज सकते हैं। विभाग के पोर्टल का यू.आर.एल. http://haryanakhelcashaward.in है तथा पोर्टल का नाम कैश अवॉर्ड मैनेजमेंट सिस्टम है। ऑनलाइन आवेदन जमा करवाने की अभी कोई अंतिम तिथि निर्धारित नही की गई है। खिलाड़ी प्रतियोगिता समाप्त होने के उपरांत ही नकद इनाम के लिए ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं।
Post A Comment:
0 comments: