इस दौरान दुकानदारों ने लखन सिंगला का चांदी का मुकुट पहनाकर एवं गद्दा भेंट कर स्वागत किया। दुकानदारों एवं व्यापारियों द्वारा दिए गए अपार समर्थन से उत्साहित लखन सिंगला ने कहा कि फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के लोग उनके परिवार का हिस्सा है और हमेशा उन्होंने उनके सुख-दुख में अपनी भागेदारी निभाई है, मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि हरियाणा में पूर्व मुख्यमंत्री चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है और सरकार बनते ही व्यापारियों व दुकानदारों पर लादे गए अनाप-शनाप टैक्सों को एक कलम से समाप्त करवाने का काम किया जाएगा।
उन्होंने उपस्थितजनों से आह्वान करते हुए कहा कि आप सभी लोग आगामी पांच अक्टूबर को ‘हाथ के पंजे’ के सामने वाला बटन दबाकर मुझे ताकत प्रदान करे, मैं ताकतवर बनूंगा तो कांग्रेस मजबूत होगी और कांग्रेस मजबूत होगी तो फिर हरियाणा में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेेंद्र सिंह हुड्डा मुख्यमंत्री बनेंगे और सरकार बनने के बाद हर वर्ग के उत्थान के लिए कार्य किए जाएंगे।
सिंगला ने कहा कि मैं आपके बीच में रहने वाला हूं, पिछले तीस सालों से एक सेवक के रुप में क्षेत्र की सेवा में समर्पित हूं, आपने सभी को मौका दिया, एक मौका मुझे भी दे दो, मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि क्षेत्र के विकास और आपके मान सम्मान में कभी कोई कमी नहीं आने दूंगा। इस मौके पर पूर्व पार्षद राव महेंद्र, ब्रहमप्रकाश गोयल, नीरज गुप्ता, हरविंद गुप्ता सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।
Post A Comment:
0 comments: