बल्लभगढ़:- विधानसभा चुनाव को लेकर पूर्व विधायक शारदा राठौर ने जनसंपर्क चलाया हुआ है। कार्यकर्ताओं के साथ घर- घर जाकर लोगों को कांग्रेस पार्टी की नीतियों के बारे में बता रही हैं। इस दौरान लोग उनका गर्म जोशी के साथ स्वागत कर रहे हैं।
जनसंपर्क के दौरान लोगों से मुलाकात करते हुए शारदा राठौर ने कहा कि भाजपा सरकार से हर वर्ग परेशान है। सफाई के नाम पर बाजार, कॉलोनी, सेक्टर में गंदगी के ढेर पड़े हैं। लोगों को पीने का पानी नहीं मिल रहा है। सड़कें टूटी पड़ी हैं, कानून व्यवस्था चरमराई हुइ है । जिससे जनता परेशान है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार आने पर जनता को मूलभूत सुविधा देना प्राथमिकता होगी।
गैस सिलेंडर 500 रुपये का होगा, 300 यूनिट तक बिजली फ्री होगी। सोमवार को शारदा राठौर ने कार्यकर्ताओं के साथ जनसंपर्क के दौरान कालोनी और सेक्टर में लोगों से घर-घर जाकर मुलाकात की और उनकी समस्याएं। इतना ही नहीं संबंधित अधिकारियों से फोन पर बातचीत कर लोगों की समस्याओं का समाधान भी करा रही हैं। इस मौके पर बड़ी संख्या में लोग उनके जनसंपर्क अभियान में शामिल हो रही हैं।
Post A Comment:
0 comments: