Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

CPIM व CPI ने शहर में बिजली कटौती के विरोध में विधुत निगम कार्यालय के सामने किया प्रदर्शन

PROTEST-IN-BHIWANI-ON-ELECTRICITY
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

PROTEST-IN-BHIWANI-ON-ELECTRICITY

भिवानी 30 मई, 2024,भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी व भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला कमेटियों के नेतृत्व में भिवानी शहर व बाहरी कालोनियों में भंयकर बिजली कटौती के विरोध में बीटीएम रोड़ स्थित विधुत कार्यालय के सामने जोरदार प्रदर्शन करके उच्च अधिकारियों व राज्य सरकार के विरुद्ध रोष प्रकट करते हुए नारे लगाए। दोनों वामपंथी पार्टियों की ओर से प्रदर्शन की अध्यक्षता माकपा के जिला सचिव मण्डत सदस्य सज्जन कुमार सिंगला व भाकपा के जिला संयोजक फूलसिंह इन्दौरा ने संयुक्त रूप से की।

प्रदर्शन को सम्बोधित करते हुए माकपा के जिला सचिव कामरेड ओमप्रकाश व युवा कल्याण संगठन के संरक्षक कमल सिंह प्रधान ने कहा कि पिछले 10-12 दिनों से गर्मी का प्रकोप बढ़ रहा है तथा शहर व उसके बाहरी कालोनियों में दिन और रात के बिजली के लम्बे कट लग रहे हैं, भयंकर गर्मी में लोगों को भारी परेशानी हो रही है, बिजली कटौती के कारण जनता को पीने का पानी भी उपलब्ध नहीं हो रहा है, पूरे शहर में बिजली पानी अभाव में जनता के बीच त्राहि त्राहि मची हुई है। 

जन प्रतिनिधि व सम्बन्धित अधिकारियों के कान पर जूं नहीं रेंग रही है। उन्होंने कहा कि, 220 केवी स्टेशन बापोड़ा रोड़ भिवानी का एक ट्रासफार्मर पिछले 10 दिनों से ओवर लोडिंग होने के कारण जल गया, उसे अभी तक बदला नहीं गया है, सम्बन्धित कार्यकारी अभियन्ता सुरेन्द्र कुमार ने 5 जून तक उसे बदलने का आश्वासन दिया है। दोनों पार्टियों के प्रतिनिधि मण्डल को अधीक्षक अभियन्ता ने आश्वासन दिया कि शीघ्र प्रयाप्त बिजली आपूर्ति बहाल की जाएगी और अब कोई कटौती नहीं लगेगी। 

उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि सम्बन्धित शिकायत केन्द्र व अधिकारी जनता के फोन उठाकर उनकी समस्याओँ का समाधान करेंगे, उनको यह हिदायत आज ही वे अपने आफिस से जारी करेंगे। उच्च अधिकारियों के आश्वासन के बाद प्रदर्शन समाप्त किया। वामपंथी नेताओँ ने कहा कि कल 31 मई को दोनों वामपंथी पार्टियां जन स्वास्थ्य एवं यान्त्रिकी विभाग भिवानी के उच्च अधिकारियों से मिलकर शहर में पीने के पानी की प्रयाप्त आपूर्ति बहाल करने के वास्ते प्रातः 10 बजे प्रदर्शन करके ज्ञापन देंगे। 

आज के प्रदर्शन में माकपा जिला सचिव मण्डल सदस्य सुखदेव पालवास, रामफल देशवाल, जिला कमेटी सदस्य करतार सिंह ग्रेवाल, सन्तोष देशवाल, सदीक डाडम, माकपा नेता बिमला घनघस, नरेंद्र धनाना, किसान नेता दिलबाग ढुल, महाबीर फौजी, नरेश शर्मा, महेन्द्र तंवर, पूर्व कर्मचारी नेता दिलबाग ग्रेवाल, महेन्द्र मिताथल, मास्टर चांदीराम, सामाजिक कार्यकर्ता नरेश कुमार गोयल, रामकुमार ढिल्लो, पूर्व बैंक मैनेजर पृथ्वी सिंह लम्बूरिया, महिला नेत्री ज्ञान काजल, उर्मिल मंडीवाल, सुशीला घनघस, पूर्व प्राचार्य ओमप्रकाश जांगड़ा, प्रताप सिंह सिंहमार, नरेन्द्र स्योकंद, ओमप्रकाश दलाल, मजदूर नेता भीमसिंह समेत शहर के कई लोग शामिल थे।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

bhiwani

Haryana News

Post A Comment:

0 comments: