सीजेएम कम सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती सुकिर्ती गोयल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि राजकीय कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल, एनआईटी-3 में आगामी 25 अप्रैल को प्रातः 10:30 बजे शहर के औद्योगिक क्षेत्रों के श्रमिकों को गरीबी उन्मूलन योजनाओं के प्रभारी क्रियान्वयन, विधिक सेवा योजना सहित सरकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी देंगे।
सीजेएम कम सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती सुकिर्ती गोयल ने कहा कि सरकारी हिदायतों के अनुसार विभिन्न विभागों द्वारा उनके विभाग से संबंधित सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और परियोजनाओं बारे लोगों को जागरूक किया जाएगा।
उन्होंने आगे बताया कि गरीबी को दूर करने के लिए सरकार द्वारा अनेक जन कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है। वहीं स्वरोजगार के लिए सरकार के अनेक ऋण संबंधी योजनाएं और परियोजनाएं हैं, जिनका लाभ उठाना चाहिए।
पैरा-लीगल वालंटियर्स शहर के श्रमिक बस्तियों व जगहों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं। इनमें वे अधिक व्यक्तियों को गरीबी उन्मूलन योजनाओं, विधिक सेवा योजना सहित सरकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दे रहे हैं।
यह विभाग होंगे भागीदार:-
सीजेएम श्रीमती सुकिर्ती गोयल ने कहा कि शिक्षा, जेल, बाल कल्याण, समाज कल्याण, लीड बैंक, जिला बाल संरक्षण, महिला एवं बाल विकास विभाग, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग, रोजगार, हैफेड, आयुर्वेद सहित अन्य विभागों द्वारा मेघा कैम्प में भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।
Post A Comment:
0 comments: