Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

नारी सशक्तिकरण से ही राष्ट्र की उन्नति संभव है।– सविता रानी

mission-jagrati-mahila-diwas
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

फरीदाबाद , 08 मार्च- नारी सशक्तिकरण से ही राष्ट्र की उन्नति संभव है।– सविता रानी महिला थाना प्रभारी एन आई टी मिशन जागृति सामाजिक संस्था ने ग्रेंड कोलंबस स्कूल मे अन्तराष्ट्रिय महिला दिवस मनाया  जिसमे मुख्य अतिथि के रूप मे सविता रानी महिला थाना प्रभारी एन आई टी मौजूद रही और विशिष्ट अतिथि के रूप मे इनर व्हील क्लब की अध्यक्ष मीनू गुप्ता , सचिव  मुक्ति अग्रवाल के साथ प्रतिभा तिवारी , प्रीता आहूजा , पूजा खरब , अभिवक्ता मीनाक्षी  , जसविंदर , पननु कौर 

कार्यक्रम मे मिशन जागृति के आत्मनिर्भर कौशल विकास केंद्र मे सिलाई कढ़ाई सीख रही महिलाओ बेटियों को 6 माह के प्रशिक्षण पूरा होने पर प्रमाण पत्र ट्रॉफी दी गई । कुल 45 महिलाओ ने कोर्स पूरा किया जिसमे से तृतीय स्थान पर निशा और खुशी रही , दूसरे स्थान पर चाँदनी और खुशी और पहले स्थान पर रेशमा और सुलताना रही । प्रथम स्थान आने पर रेशमा और सुलताना को इंनर व्हील क्लब की अध्यक्ष मीनू गुप्ता के द्वारा सिलाई मशीन दी गई |

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप मे सविता रानी महिला थाना प्रभारी एन आई टी ने कहा की नारी सशक्तिकरण से ही राष्ट्र की उन्नति संभव है और मिशन जागृति की महिला शाखा बहुत ही अच्छा काम कर रही है । विशिष्ट अतिथि एवं इंनर व्हील क्लब की अध्यक्ष मीनू गुप्ता ने कहा कि आज भले ही हर साल 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस विश्व स्तर पर मनाया जाता है। लेकिन महिलाओं को सशक्त बनाने वाले इस दिन को मनाने की शुरुआत सबसे पहले साल 1909 में हुई थी। दरअसल, साल 1908 में अमेरिका में एक मजदूर आंदोलन हुआ, जिसमें करीब 15 हजार महिलाएं भी शामिल हुई । उन्होंने आगे कहा कि ये दिन महिलाओं की उपलब्धियों को सलाम करने का दिन है। इस दिन को महिलाओं की आर्थिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक, सामाजिक तमाम उपलब्धियों के उत्सव के तौर पर मनाया जाता है। साथ ही उन्हें यह ऐहसास कराया जाता है कि वह हमारे लिए कितनी खास हैं

इस अवसर पर प्रतिभा तिवारी ने कहा की अगले साल हम मिशन जागृति महिला शाखा के साथ मिलकर एक भव्य आयोजन होगा जिसमे पूरे देश भर की महिलाओ को सम्मानित किया जाएगा 

इस अवसर पर मिशन जागृति की संरक्षक एकता रमन और जिला अध्यक्ष लता ने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया । कार्यक्रम में राष्ट्रीय सचिव संतोष अरोड़ा के साथ ,प्रभा सोलंकी,  मोनिका अरोड़ा , गीता शर्मा, भावना चौधरी  , मीना भट्ट , अनीता माहेश्वरी  ,पूजा शर्मा , दीपा सहदेव , नीतू मलिक , वर्षा , सिमरन , प्रीति , नेहा धनखड़ , शीतल , शालिनी , अदिति , सुनीता पत्रों और रवींद्र ,  शिवानंद , साहिल , भरत  उपस्थित रहे।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: