Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

‘जन-आक्रोश रैली’ में दिखेगा फरीदाबाद की जनता का भाजपा के प्रति आक्रोश

Jan-Aakrosh-rally-faridabad
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

फरीदाबाद। हरियाणा कांग्रेस कमेटी के प्रदेशाध्यक्ष चौ. उदयभान ने शनिवार को फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सेक्टर-12 स्थित (इंडियन ऑयल के सामने) ग्राउंड में रविवार को होने वाली ‘जन-आक्रोश रैली’ की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने रैली स्थल पर पहुंचकर जहां मंच की व्यवस्थाओं को देखा वहीं लोगों के बैठने, पंडाल के टैंट, एंट्री प्वाइंट आदि की भी रैली आयोजक वरिष्ठ कांग्रेसी नेता लखन सिंगला से क्रमवार जानकारी ली। इस मौके पर उन्होंने पत्रकारों के समक्ष दावा किया कि लखन सिंगला के संयोजन में होने वाली यह रैली फरीदाबाद में कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनाने का काम करेगी और रैली में पहुंचने वाले हजारों-हजारों की संख्या में लोगों की हाजिरी भाजपा सरकार के खिलाफ सही मायनों में जनाक्रोश देखने को मिलेगा।

 उन्होंने कहा कि लोगों में आज सरकार के प्रति जबरदस्त गुस्सा है, हरियाणा आज बेरोजगारी, महंगाई में नंबर एक राज्य बन गया है, प्रदेश में 33 बार पर्चे लीक होना युवाओं के साथ धोखा है, लेकिन सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही। उन्होंने कहा कि परिवार पहचान पत्र, प्रापर्टी आईडी को हथियार बनाकर सरकार लोगों को तंग कर रही है, उनकी पेंशन व राशन कार्ड काटे जा रहे है, जिससे गरीब लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ तक मिलना बंद हो गया है।  उन्होंने कहा कि प्रदेश के 4800 स्कूलों को बंद कर दिया गया, जबकि दो लाख से ज्यादा पद खाली पड़े है, उन पर नियुक्तियां कब की जाएगी।

 उदयभान ने कहा कि आज हर तरफ भ्रष्टाचार का बोलबाला है, कानून व्यवस्था का दिवाला निकला हुआ है, वर्षाे पुरानी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष को दिनदिहाड़े गोली से उड़ा दिया जाता है तथा छह कांग्रेस के विधायकों से भी फिरौती मांगी गई, इससे साबित होता है कि सरकार पूरी तरह से मूकदर्शक बनी हुई है। उन्होंने कहा कि जनता अब भाजपा के लोक लुभावने वायदे में आने वाले नहीं है और देश व प्रदेश में फिर से कांग्रेस की सरका बनाने का मन बना चुकी है।  इस मौके पर उन्होंने भाजपा सरकार पर वार करते हुए मोदी की गारंटियों को मात्र जुमला करार देते हुए कहा कि राहुल गांधी जी ने जो पांच गारंटी देश के लोगों को देने का वायदा किया है, उनसे लोगों का सही मायनों में कल्याण होगा क्योंकि चुनाव से पूर्व नरेंद्र मोदी द्वारा दी गई गारंटी तो जनता के समक्ष मात्र जुमला ही साबित हुई है। न तो लोगों के हाथों में 15 लाख पहुंचे है और हर साल दो करोड़ युवाओं को रोजगार मिला है। 

कांग्र्रेस पार्टी की पहली गारंटी ही युवाओं को रोजगार देने की है क्योंकि राहुल गांधी की सोच है कि  देश में 25 साल से कम उम्र वाले हर ग्रेजुएट को उनकी पहली नौकरी गारंटी के तौर पर मिलेगी वहीं कांग्रेस की दूसरी और तीसरी गारंटी युवाओं को प्रशिक्षण मुहैया कराने और स्टाइपेंड देने की है। युवाओं को सरकार की ओर से प्रशिक्षण और 1-1 लाख रुपये का स्टाइपेंड मिलेगा। चौथी गारंटी पेपर लीक नहीं होना सुनिश्चित करने की है. वहीं उनकी पांचवीं गारंटी स्टार्टअप और फंड को लेकर है. इसके तहत गिग वर्कर्स के लिए सोशल सिक्योरिटी सुनिश्चित की जाएगी।  रैली के संदर्भ में चौ. उदयभान ने कहा कि रैली संयोजक लखन सिंगला पुराने कांग्रेसी नेता है, जो कि लोगों के सुख-दुख में अपनी भागेदारी निभाते रहते है और उनके संयोजन मेें आयोजित यह रैली ऐतिहासिक होगी। 

इस मौके पर रैली संयोजक व कांग्रेसी नेता लखन सिंगला ने कहा कि इस रैली की सफलता को लेकर सत्तारूढ़ भाजपा सरकार बौखला गई है इसलिए वह रैली के होर्डिंग, बैनर व पोस्टर फाडऩे पर उतारू हो गई है, लेकिन सरकार व प्रशासन कितने ही प्रयत्न कर ले, इस रैली को कामयाब होने से नहीं रोक सकते। उन्होंने कहा कि इस रैली में समूचे फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के कोने-कोने से हजारों लोग अपनी उपस्थिति दर्ज करवाकर जनविरोधी भाजपा सरकार के खिलाफ बदलाव की हूंकार भरेंगे। इस अवसर पर फरीदाबाद के प्रभारी आफताब अहमद, पूर्व संसदीय सचिव कुमारी शारदा राठौर, पूर्व विधायक रघुबीर सिंह तेवतिया, पूर्व विधायक ललित नागर, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता विजय प्रताप सिंह, गुलशन बगगा, अनिल नेताजी, विनय भाटी सहित अनेकों कांग्रेसी नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे। 

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: