Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

अपनी मांगों को लेकर भिवानी से दिल्ली महापंचायत के लिए रवाना हुए सैंकड़ों किसान मजदूर

National-Farmer-Labor-Mahapanchayat-Delhi
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)


भिवानी 14 मार्च, 2024 संयुक्त किसान मोर्चा एवं केन्द्रीय ट्रेड यूनियनों के आह्वान पर विभिन्न किसान मजदूर संगठनों की ओर से अपनी 15 सूत्रीय मांगों को लेकर दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय किसान मजदूर महापंचायत के लिए प्रातःकाल भिवानी से सैकड़ों किसान मजदूर रवाना हुए। 

अखिल भारतीय किसान सभा के जिला प्रधान रामफल देशवाल, जिला सचिव मास्टर जगरोशन, युवा कल्याण संगठन के संरक्षक कमल सिंह प्रधान, ग्राम स्वराज किसान मोर्चा के जिला प्रधान जोगेन्द्र तालू, भारतीय किसान यूनियन चन्दूनी के जिला प्रधान राकेश आर्य, जाटू खाप के कार्यवाहक प्रधान सुबेदार रामकिशन व मजदूर संगठन सीटू के जिला प्रधान राममेहर के नेतृत्व में किसान मजदूरों का बड़ा जत्था रवाना हुआ। 

उन्होंने कहा कि उनकी मांगों में एमएसपी की संवैधानिक गांरटी, किसान मजदूर को कर्ज मुक्त करना, बिजली का प्रस्तावित निजिकरण वापिस हो, लखीमपुर खीरी के किसानों को न्याय मिले, बुढ़ापा पैंशन 10 हजार रुपये प्रति माह हो, मजदूरों के चार कोड रद्द हों, पुराने कानून बहाल हों, सभी महकमों में खाली पड़े पद भरे जांए, न्यूनतम वेतन 26 हजार रुपये प्रति माह हो, कच्चे कर्मचारी परियोजना वर्कर पक्के हों, पुरानी पैंशन बहाल हो, सेना में अग्नि पथ रद्द हो, नियमित भर्ती हो, सार्वजनिक क्षेत्र के निजिकरण पर रोक लगे। उन्होंने कहा कि यदि मोदी सरकार ने उनकी उपरोक्त मांगे लागू नहीं की तो वे उसे वोट के जरिये सत्ता से बाहर करेंगे। 

दिल्ली जत्थे में किसान नेता कामरेड ओमप्रकाश, कर्णसिंह जैनावास, सुबेदार धनपत ओबरा, रामोतार बलियाली, नरेन्द्र धनाना, मन्दरूप यादव, बलबीर सिंह बजाड़, मजदूर नेता कामरेड अनिल कुमार, सदीक डाडम, सुमेर बाढड़ा, सुखदेव पालवास, कर्मचारी नेता रतन कुमार जिंदल के अलावा सैंकड़ों किसान मजदूर शामिल थे।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

bhiwani

Haryana News

Post A Comment:

0 comments: