फरीदाबाद। जिले के वरिष्ठ भाजपा नेता व हरियाणा लेबर फेड के पूर्व चेयरमैन चौधरी सुरेंद्र तेवतिया का आज सुबह तडक़े हृदय गति रुकने से उनका आकस्मिक निधन हो गया। जानकारी के मुताबिक, वे मंगलवार सुबह साढ़े सात बजे पार्क में घूम कर आए थे और अपने निवास पर आकर बैठे थे, तभी उन्हें दिल का दौरा पड़ गया। सुरेंद्र तेवतिया 51 वर्ष के थे और पत्नी व दो बेटों सहित भरा-पूरा परिवार छोडकऱ गए है।
वह काफी मिलनसार थे और पिछले कई वर्षाे से सक्रिय राजनीति में रहकर लोगों के सुख-दुख में भागेदारी निभाते रहते थे। उनके अचानक हुए निधन से क्षेत्र में शोक की लहर है। उनका अंतिम संस्कार सेक्टर-8 स्थित श्मशान घाट में किया गया, जहां उनके बड़े बेटे जय तेवतिया ने उन्हें मुखाग्रि दी। उनकी शव यात्रा में पूर्वमंत्री करण दलाल, पूर्व विधायक टेकचंद शर्मा, कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा के भाई टिपरचंद शर्मा, राकेश भड़ाना, हरेंद्र भाटी जिलाध्यक्ष आप, वरिष्ठ अधिवक्ता ओपी शर्मा, राजेश रावत, बलदेव अलावलपुर, बलजीत कौशिक सहित शहर के राजनेता, शिक्षाविद, सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों से जुड़े प्रतिनिधियों ने शामिल होकर परमपिता परमात्मा से तेवतिया परिवार को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की। गौरतलब है कि स्व. सुरेंद्र तेवतिया वर्ष 2009 में बल्लभगढ़ से भाजपा की टिकट पर चुनाव भी लड़ चुके थे।


Post A Comment:
0 comments: