फरीदाबाद। दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित इंडिया गठबंधन की संयुक्त रैली में फरीदाबाद विधानसभा-89 से वरिष्ठ कांग्रेसी नेता लखन कुमार सिंगला के नेतृत्व में हजारों लोगों ने शिरकत की। श्री सिंगला के नेतृत्व में सुबह वाहनों का काफिला दिल्ली के लिए रवाना हुआ, जिसे श्री सिंगला ने झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं में जोश देखते हुए बनता था और उन्होंने सोनिया गांधी जिंदाबाद, राहुल गांधी जिंदाबाद, कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद, भूपेंद्र हुड्डा जिंदाबाद के गगनचुंबी नारे लगाकर पूरे माहौल को कांग्रेसमय कर दिया। इस मौके पर उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए लखन सिंगला ने कहा कि आज देश का लोकतंत्र खतरे में है, भाजपा सरकार ने ईडी व सीबीआई जैसी स्वतंत्र जांच एजेंसियों को हथिया बनाकर विपक्ष पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है, जो कि पूरी तरह से गलत है।
उन्होंने कहा कि विपक्ष को मजबूत होते देख भाजपा घबराने लगी है इसलिए उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करवा दिया, लेकिन इंडिया गठबंधन इसका पुरजोर विरोध करता है और जनता के हक-हकूक की आवाज को हर कीमत पर बुलंद करता रहेगा। उन्होंने कहा कि इस रैली की सफलता ने भाजपा सरकार की नींद उड़ा दी है और आने वाले लोकसभा चुनावों में जनता भाजपा को सत्ताविहिन करके पुन: कांग्रेस की सरकार बनाने का काम करेगी। इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन डालचंद डागर, बालकिशन वशिष्ठ, हरिलाल गुप्ता, खुशबू खान, युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष नितिन सिंगला, ललित शर्मा, प्रदेश सचिव हरियाणा युवा कांग्रेस, बंटी ठाकुर, आकाश सैनी, सूरज डेढा, अजब सिंह नागर, संतलाल रावत, विजय कुमार, सुरेद्र यादव, अरविंद गोयल, लाला सैनी, नदीम सैफी, अमित कुमार, अमित गुप्ता सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।
Post A Comment:
0 comments: