फरीदाबाद। चंडीगढ़ मेयर चुनाव में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद आम आदमी पार्टी जहां पूरे देश में जश्न मना रही है वहीं पार्टी के तमाम नेता भाजपा पर आक्रामक हो गए हैं । आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य धर्मवीर भड़ाना ने कहा कि नकाब पहनकर लोकतंत्र की हत्या करने वाले भाजपा के नेताओं को सुप्रीम कोर्ट ने बेनकाब कर दिया है । सुप्रीम कोर्ट ने कुलदीप कुमार को आम आदमी पार्टी का मेयर घोषित कर जहां चंडीगढ़ की जनता के के फैसले पर मोहर लगाई है वही बीजेपी के तमाम नेताओं को मुंह दिखाने लायक नहीं छोड़ा है ।
धर्मवीर भड़ाना ने मीडिया को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि केंद्र में जब से भाजपा सरकार सत्ता में आई है तब से ए तमाम राज्यों की सरकारें छल कपट से गिर चुके हैं । उन राज्यों में अपनी सरकारें बना चुके हैं । कई महीने से दिल्ली सरकार गिराने का भी प्रयास कर रहे हैं और दिल्ली के मुख्यमंत्री पर तमाम झूठे आरोप लगा रहे हैं । एक साजिश के तहत सीबीआई और ईडी दिल्ली सरकार को परेशान कर रही है ।
उन्होंने कहा कि अब सुप्रीम कोर्ट ने भाजपा को बेनकाब कर दिया है । आने वाले समय में उनके तमाम कारनामे जनता के सामने आ सकते हैं । जनता इन्हें कभी माफ नहीं करेगी । उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की हत्या की भाजपाई साजिश में मसीह सिर्फ ‘मोहरा’ है, पीछे भाजपा के बड़े नेताओं का ‘चेहरा’ है।सत्ता दुरुपयोग से भाजपा नेता लोकतंत्र को खत्म करने का षड्यंत्र रच रहे हैं! और देश पर संघी फासिज्म लादना चाहते हैं! लोकतंत्र को इन लोगों ने मजाक बना दिया। वोट की, जनादेश की चोरी करना भाजपा-संघ की अब फितरत बन चुकी है।
Post A Comment:
0 comments: