फरीदाबाद - नगर निगम वार्डबंदी के ड्रा के बाद शहर में अब निगम चुनावों के चर्चे काफी तेज हो गए हैं। बल्लबगढ़ विधानसभा के अंतर्गत आने वाला वार्ड -46 BCA आरक्षित हुआ है और इस वार्ड से काफी समय से तैयारी कर रहे RWA आदर्श नगर के प्रधान राजू धारीवाल को भी चुनाव लड़ने का बड़ा मौका मिल गया है। राजू धारीवाल कांग्रेस से जुड़े हैं लेकिन समाजसेवाओं के कारण क्षेत्र में उनकी अलग पहचान है और चुनाव लड़े तो सफलता भी मिल सकती है।
राजू धारीवाल ने बताया कि आज ड्रा आने के बाद क्षेत्र के लोग उनके पास आ रहे हैं और उन्हें हर हालत में चुनाव लड़ने को बोल रहे हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोगों की अपील सर माथे पर और मैं वार्ड नंबर 46 से निगम चुनाव लडूंगा। उन्होंने बताया कि मैं निगम चुनाव लड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार हूँ।
Post A Comment:
0 comments: