नई जिम्मेदारी मिलने पर योगी तेजपाल सिंह ने महंत सुरेन्द्र नाथ से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया और उन्हें भी नई जिम्मेदारी की बधाई दी। इस अवसर पर योगी ने कहा कि गुरुदेव के निर्देशन में उनका सनातन धर्म को समझने का प्रयास जारी है। इसके लिए वह हर संभव प्रयत्न कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि संगठन ने मुझे नई जिम्मेदारी देकर मेरा सम्मान किया है, इसके लिए वह समस्त कार्यकारिणी के प्रति अपना आभार व्यक्त करते हैं।
इसके साथ ही वह पहले से भी अधिक ऊर्जा के साथ काम करने का भी प्रण दोहराते हैं। उन्होंने कहा कि वह गुरुजनों के आशीर्वाद से समस्त सनातन धर्म के उत्थान एवं मजबूती के लिए ताउम्र काम करते रहने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि आज देश में सनातन के उदय का काल चल रहा है। ऐसे में तमाम विधर्मियों के मन में बैचेनी है लेकिन इस समय सभी सनातनियों को विश्व भर में सनातन का प्रकाश फैलाना है।
इस अवसर पर महंत सुरेन्द्रनाथ ने कहा कि योगी तेजपाल सिंह के दिल में समाज के लिए कुछ कर गुजरने का जज्बा है। वह निरंतर समाज के लिए काम कर रहे हैं। उनके इन्हीं गुणों को देखते हुए कार्यकारिणी ने उन्हें नई और बड़ी जिम्मेदारी दी है। मुझे पूरी उम्मीद है कि योगी जैसा योद्धा महासंघ को नई ऊंचाई देने के लिए ही हमें प्राप्त हुआ है। हम उनके उत्तम स्वास्थ्य और जीवन में निरंतर तरक्की के लिए प्रार्थना करते हैं।
Post A Comment:
0 comments: