झज्जर- दुर्घटना में काल का ग्रास बने सिपाही संजय कुमार निवासी गांव पाकस्मा जिला रोहतक की मौत होने पर मृतक के आश्रित परिजनों को पुलिस अधीक्षक झज्जर डॉ अर्पित जैन द्वारा 50 लाख रूपये का बैंक ड्राफ्ट सौंपा गया। मंगलवार को लघुसचिवालय झज्जर में स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मृतक सिपाही संजय के परिजनों को 50 लाख रुपए का डी.डी. एसपी डॉ अर्पित जैन द्वारा सौंपा गया। इस अवसर पर कल्याण निरीक्षक धर्मवीर सिंह, एचडीएफसी बैंक झज्जर शाखा के प्रबंधक अजीत सिंह व अन्य मौजूद रहे।
हरियाणा पुलिस अधिनियम के तहत उपरोक्त डी.डी. डीजीपी हरियाणा श्री शत्रुजीत कपूर के दिशा निर्देशानुसार पुलिस कर्मचारियों एवम अधिकारियों की जोखिम भरी ड्यूटी व पुलिस बल में तैनात प्रत्येक कर्मचारी के वेलफ़ेयर के मद्देनजर एचडीएफसी बैंक में खुलवाये गए सैलरी अकाउन्ट के नियमों के तहत बीमा राशि के रूप में सौंपा गया है। गौरतलब है कि 20 फरवरी 2023 को हुई एक दुर्घटना में पुलिस अधीक्षक कार्यालय झज्जर में स्थित जिला निरीक्षक शाखा में तैनात सिपाही संजय कुमार की मौत हो गई थी।
Post A Comment:
0 comments: