बहादुरगढ़- झज्जर पुलिस की टीम द्वारा गांव कानौंदा के संत गरीबदास भवन से दानपात्र तोड़कर नगदी चोरी के मामले में कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को काबू किया गया। मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक सदर बहादुरगढ़ निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि जोगिंदर पुत्र मांगेराम निवासी कानौंदा ने शिकायत देते हुए बताया कि मैं सतं गरीब दास भवन का प्रधान हुं और 18 नवंबर 2023 को मेरे गांव का विनय हमारे गांव के संत गरीबदास भवन के दान पात्र को भवन से उठाकर छत पर ले गया और उसका ताला काट कर दान पात्र से पैसे चुरा लिए जब वह दान पात्र को उठाकर ले जा रहा था उस समय उसकी यह हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना सदर बहादुरगढ़ में चोरी का अपराधिक मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने बताया कि अपराधिक मामलों को गंभीरता से लेते हुए उन पर तत्परता से कार्रवाई करके वांछित दोषियों को गिरफ्तार करने के कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस अधीक्षक झज्जर डॉक्टर अर्पित जैन द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों की पालना करते हुए थाना में तैनात सहायक उपनिरीक्षक राजेंद्र कुमार की पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त मामले में कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान विनय उर्फ भुड्डु निवासी कानौंदा के तौर पर की गई पकड़े गए आरोपी ने प्राथमिक पूछताछ में उपरोक्त मामले का खुलासा किया।आरोपी से चुराई गई धन राशि में से 10400 का मोबाइल फोन खरीदा गया जिसे बरामद करके पुलिस कब्जे में लिया गया।आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए आरोपी को अदालत में पेश किया गया माननीय अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
Post A Comment:
0 comments: