उन्होंने बताया कि विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट उपलब्धि हासिल करने वालों को नकद पुरस्कार/प्रशस्ति पत्र के माध्यम से सम्मानित करना विभिन्न क्षेत्रों में बालिकाओं की उत्कृष्टता को बढ़ावा देने का सबसे प्रभावी तरीका है। ऐसे पुरस्कारों से उनकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी और उन्हें तथा अन्य लड़कियों को बेहतर प्रदर्शन करने की प्रेरणा मिलेगी।
विस्तृत जानकारी देते हुए डीसी नेहा सिंह ने बताया कि इच्छुक लड़कियों जिन्होंने खेल, सांस्कृतिक, सामाजिक कार्य, मीडिया और साहित्य, बहादुरी तथा विशेष/विकलांग बच्चों द्वारा शिक्षा, संस्कृति, सामाजिक कार्य, मीडिया, बहादुरी आदि जैसे किसी भी क्षेत्र में अनुकरणीय उपलब्धि, हरियाणा में बाल देखभाल संस्थानों के बच्चों द्वारा शिक्षा, संस्कृति, सामाजिक कार्य, मीडिया, बहादुरी आदि जैसे किसी भी क्षेत्र में अनुकरणीय उपलब्धि प्राप्त करने का कार्य किया हो, वे इस सम्मान के लिए अपना आवेदन कर सकती हैं।
उन्होंने बताया कि आवेदन की शर्तों को पूरा करने वाली लड़कियां अपना पूर्ण बॉयोडाटा, उपलब्धियों के दस्तावेजों सहित अपना सत्यापित आवेदन लघु सचिवालय पलवल के प्रथम तल पर स्थित महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय के कमरा नंबर-110 व 111 में जमा करवा सकती हैं।
Post A Comment:
0 comments: