फरीदाबाद, बृहस्पतिवार को ग्रेटर फ़रीदाबाद की सोसाइटी व कॉलोनी के निवासियों ने पुलिस कमिश्नर श्री विकास अरोड़ा, आई पी एस से मुलाक़ात कर 24 घंटे रेस्टॉरेंट्स के खुले रहने के अनुमति देनें व लगातार देशी व विदेशी शराब के ठेकों की संख्या में वृद्धि होने से उत्पन्न स्थिति से निबटने के लिए ग्रेटर फ़रीदाबाद में फ़रीदाबाद के अन्य सेक्टर्स की तरह पुलिस चौकियाँ बनायी जाने का अनुरोध किया.
इसके साथ साथ उन्होंने पुलिस की गश्त बढ़ाने, कॉलोनी में समय समय पर पुलिस की उपस्थित दर्ज कराने व बी.पी.टी.पी. थाने का नाम बदलने व बी.पी.टी.पी.द्वारा पुलिस को दी गई गाड़ी पर से बी.पी.टी.पी. का नाम हटाने की माँग रखी .
पुलिस कमिश्नर से मिलने गये सतिंदर दुग्गल पूर्व सैनिक, विकास खत्री, राजेश दाहिया, सतबीर सिंह व कमल कुमार से पुलिस कमिश्नर ने और भी कुछ बाते पूछी व कुछ सुझाव भी माँगे व उन्हें अमल में लाने का पूरा वादा किया.
Post A Comment:
0 comments: