गुरुग्राम- भाजपा नेत्री वैशाली तोमर के जन्मदिन पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनकड़ अचानक उनके निवास स्थान पहुंचे और उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। अब पूरे गुरुग्राम में चर्चा है कि आने वाले नगर निगम चुनावों में वैशाली तोमर को मेयर पद के लिए मैदान उतारा जा सकता है।
सेक्टर 14 गुरुग्राम में रहने वाली भाजपानेत्री वैशाली तोमर' को भाजपा की तरफ से उम्मीदवार बनाने की चर्चाएं पूरे शहर में है । भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य वैशाली तोमर कई वर्षों से जनता के साथ जुड़कर जनसेवा कर रही हैं और लोगों को पार्टी की नीतियों से अवगत करवा लोगों को लाभान्वित कर रही हैं। सरकार की योजनाओं को घर-घर पहुंचा रही हैं इसलिए उनकी दावेदारी प्रबल रूप से आगे आ रही है ।वैशाली तोमर ने बहुत ही कम समय में गुरुग्राम के लोगों के दिलों में अपनी जगह बना ली है। वे बहुत ही कुशल वक्ता और सुशिक्षित है।
Post A Comment:
0 comments: