उन्होंने बताया कि यह पुरस्कार सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम इकाइयां जोकि विनिर्माण और सेवा क्षेत्रों में है को उनकी उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए दिया जा रहा है। इसके अतिरिक्त तकनीकी में उन्नत इकाइयों तथा निर्यात में उत्कृष्ट इकाइयों को भी राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।
इसके अलावा कुछ राष्ट्रीय पुरस्कार महिला उद्यमियों के लिए तथा विशेष श्रेणी जैसे कि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा दिव्यांग उद्यमियों के लिए भी यह पुरस्कार प्रदान किए जा रहे हैं।
सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों के द्वारा पुरस्कार में आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 मई 2023 निर्धारित की गई है। पुरस्कार आवेदन की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन तथा नि:शुल्क है।
उन्होंने बताया कि इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विकास कार्यालय करनाल के सहायक निदेशक सतपाल से मोबाइल नंबर-9034266600 पर संपर्क किया जा सकता है।
Post A Comment:
0 comments: