गुरुग्राम- पुलिस अधीक्षक जयबीर सिंह राठी (ह.पु.से.) एस.टी.एफ. गुरूग्राम व ललित दलाल ह.पु.से. उप पुलिस अधीक्षक एस.टी.एफ. गुरूग्राम के दिशा निर्देशानुसार वांछित अपराधियों पर कार्यवाही करते हुए इंचार्ज निरीक्षक अनिल कुमार छिल्लर एसटीएफ यूनिट गुरूग्राम की टीम द्वारा अभियोग मे संलिप्त रहे आरोपियान मोनू डबास व सोनू डबास पुत्रान वेदप्रकाश वासीयान मकान न.1020 सैक्टर-2 जिला रोहतक को दिनाक 21-04-2023 को जयपुर से गिरफ्तार किया गया था जो माननीय अदालत से 7 दिन पुलिस हिरासत रिमाण्ड पर था दौराने पुलिस रिमाण्ड STF द्वारा सच्चाई का पता लगा कर आरोपियान मोनू डबास व सोनू डबास से चोरी हुऐ रूपयो मे से 1 करोड 84 लाख रूपये बरामद करने मे सफलता हासिल की है।
जो अभियोग मे पहले भी STF द्वारा 12 करोड 21 लाख 77 हजार रूपये की बरामदगी कि जा चुकी है जो अब तक अभियोग मे कुल 25 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है व कुल 14 करोड 05 लाख 77 हजार रूपये बरामद किये जा चुके है जो दौराने पूछताछ अन्य व्यक्तियो के नाम सामने आये है जिनको जल्द ही शामिल जाच करके सच्चाई का पता लगाया जायेगा।
Post A Comment:
0 comments: