Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल का एलान कर सकते हैं फरीदाबाद नगरपालिका के कर्मचारी

Municipal-Employees-Union-Protest
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

Municipal-Employees-Union-Protest

फरीदाबाद 27 मार्च। नगरपालिका कर्मचारी संघ, हरियाणा के राज्य व्यापी अंदोलन के तहत आज नगर निगम के 51 कार्य कर्ताओ एव कर्मचारियों ने संघ के जिला प्रधान दलीप बोहोत की अध्यक्षता में क्रमिक भूख हड़ताल की कर्मचारी कल भी भूख हड़ताल जारी रखेंगे। गौरतलब है कि नगरपालिका कर्मचारी संघ, हरियाणा ने नौ दिवसीय क्रमिक भूख हड़ताल का ऐलान किया है जो 4 अप्रैल तक चलेगी।

नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा के राज्य प्रधान नरेश कुमार शास्त्री राज्य सचिव अनूप चंडालिया राज्य उपाध्यक्ष कमला सर्व कर्मचारी संघ के जिला वरिष्ठ उप प्रधान बलबीर सिंह बालगोहर ने नपा0  संघ के जिला कार्यकारी प्रधान सुदेश कुमार वरिष्ठ उप प्रधान रघुवीर चौटाला सफाई कर्मचारी यूनियन के प्रधान गुरचरण खांडिया सचिव कृष्ण चंडालिया शहीत 51 कार्यकर्ताओ एवं कर्मचारियों को फूल मालाएं पहनाकर भूख हड़ताल पर बैठाया जिसका समापन सांय 5 बजे जूस पिलाकर किया गया कल फिर ये कर्मचारी भूख हड़ताल पर बैठेंगे

नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा के राज्य प्रधान नरेश कुमार शास्त्री ने सरकार को चेतावनी दी है कि यदि सरकार ने 4 अप्रैल तक मानी गई मांगों  सफाई कर्मचारियों को 1हजार रुपये स्वच्छता भत्ता तथा फायर कर्मचारियों को 1हजार रुपये जोखिम भत्ता देने, फायर विभाग को पुनः निकाय विभाग में शामिल करने, फायर विभाग में होने वाली भर्ती को रदद् करने, 1327 फायर मैनो व ड्राइवरों को स्वीकृत पदों पर समायोजित करने, एक्स ग्रेशिया पॉलिसी में लगाई गई शर्तों को हटाने कोविड-19 गए कर्मचारियों को 50 लाख रुपये आर्थिक सहायता व नौकरी देने कच्चे कर्मचारियों को दुर्घटना होने पर इलाज का खर्च विभाग द्वारा वहन करने तथा मृत्यु होने पर 10 लाख रुपए आर्थिक सहायता देने कच्चे कर्मचारियों को भी  एक्सग्रेशिया पॉलिसी का लाभ देने का पत्र जारी करने हरियाणा को कौसल रोजगार निगम को भंग कर सभी कर्मचारियों को विभाग के रोल पर करने समान काम समान वेतन देने सभी कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने व अन्य मांगों के पत्र जारी नहीं किया तो संघ 4 अप्रैल के बाद राज्य कमेटी की बैठक बुलाकर 12 मार्च को कार्यकर्ता सम्मेलन में लिए गए निर्णय के अनुसार अनिश्चितकालीन हड़ताल का एलान करेगा।

प्रेस को यह जानकारी देते हुए नगर पालिका कर्मचारी संघ हरियाणा के राज्य प्रधान नरेश कुमार शास्त्री ने कहा कि संघ के लंबे आंदोलन और संघर्ष के बाद सरकार ने ठेके में लगे कर्मचारियों को बैंक के माध्यम से वेतन देने की ईएसआई ईपीएफ का लाभ देने व कच्चे कर्मचारियों को एलटीसी देने अनुबंधित सफाई कर्मचारियों एवं सीवर मैनो को भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से पक्का करने वह अन्य पत्र जारी किए हैं लेकिन पालिकाओं, परिषदों व नगर निगमो के स्तर पर बुक पत्रों को लागू नहीं किया जा रहा है जिससे कर्मचारियों में भारी नाराजगी है ।

क्रमिक भूख हड़ताल में अन्य के अलावा कर्मी नेता नानक चंद खैरालिया शहाबुद्दीन मनोज शर्मा शिवकुमार राहुल चंडालिया राकेश दर्शन सोया शक्ति सिंह श्रीपाल मौर्य देवेंद्र मंझावली प्रदीप चावरिया प्रेमपाल रघुवीर सुदेश कुमार सुरेश मेलादा जिला महिला कन्वीनर सुरेश देवी तथा सत्तो देवी ज्ञानवती माया कमलेश शकुंतला आदि नेताओं ने भी हिस्सा लिया।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: