Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

फरीदाबाद नगर निगम के कर्मचारियों ने मुख्यालय पर किया प्रदर्शन

FBD-NAGAR-NIGAM-PROTEST
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)


फरीदाबाद 1 मार्च नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा के आह्वान पर आज नगर निगम के सभी विभागों के कर्मचारियों ने निगम मुख्यालय पर भोजन अवकाश के समय जोरदार प्रदर्शन किया तथा निगम आयुक्त प्रतिनिधि पीए रवि वासुदेवा को ज्ञापन सौंप कर 8 फरवरी 2023 को सरकार के पत्र के अनुसार वर्षों से अनुबंधित आधार पर लगे सफाई कर्मचारियों तथा सीवर मैनो को भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से नई नियमित नियुक्ति करने हॉट दिसंबर 2022 के पत्र के अनुसार विभाग में लगे वर्क आउट सोर्स ऑपरेशनल एंड मेंटेनेंस डोर टू डोर के कर्मचारियों को बैंक के माध्यम से न्यूनतम वेतन देने ईएसआई पीएफ का लाभ देने तथा सरकार के दायित्व की पालना न करने वाले ठेकेदारों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर तथा हरियाणा कौशल रोजगार निगम को भंग करने वर्क आउट सोर्स डोर टू डोर ऑपरेशन एंड मेंटिनेस आरपीएफ स्टैंडर्ड व अन्य प्रकार के ठेकों में लगे कर्मचारियों को विभाग के रोल पर करने चटनी किए गए कर्मचारियों को बहाल करने लेमिनेशन कार्ड में डाले गए पदों को बहाल करने तथा क्षेत्रफल आबादी के अनुपात में सफाई कर्मचारी व सीवर मैन सहित अन्य तृतीय व चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों एवं फायर मेनो ड्राइवर आदि के नए पद सृजित करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। 

आज के इस प्रदर्शन की अध्यक्षता नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा के जिला प्रधान दलीप सिंह बोहत  ने की तथा मंच का संचालन सफाई कर्मचारी यूनियन के सचिव कृष्ण चंडालिया ने किया प्रदर्शन में मुख्य रूप से नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा के राज्य प्रधान नरेश कुमार शास्त्री राज्य उप महासचिव सुनील चंडालिया राज्य सचिव अनूप वाल्मीकि राज्य उपप्रधान कमला एवं सर्व कर्मचारी संघ के जिला प्रधान करतार सिंह वरिष्ठ प्रधान बलबीर सिंह मुख्य रूप से उपस्थित रहे नगर निगम के कर्मचारी 3 मार्च को भी सर्व कर्मचारी संघ के आव्हान पर पुरानी पेंशन की बहाली की मांग को लेकर निगम मुख्यालय पर प्रदर्शन करेंगे। 

श्री शास्त्री ने कहा कि नगरपालिका कर्मचारी संघ, हरियाणा सफाई कर्मचारियों की मांगों को लेकर लंबे समय से 1000 रुपया स्वच्छता भत्ता देने व अन्य मांगों को लेकर आंदोलन कर रहा है, आंदोलन के मद्देनजर ही मुख्यमंत्री ने पालिका के सफाई कर्मचारियों को 1हजार रुपये स्वछता भत्ता देने की घोषणा की है। लेकिन प्रदेश के अन्य सरकारी विभागों, निगम, बोर्ड, कॉरपोरेशंस, यूनिवर्सिटी एवं ग्रामीण सफाई कर्मचारियों को इस लाभ से वंचित कर सफाई कर्मचारियों में भेदभाव किया है, सरकार इस भेदभाव को दूर करते हुए प्रदेश के सभी सफाई कर्मचारियों एवम सीवर मेनो  को भी1हजार रुपये प्रोत्साहन राशि दे।

नगरपालिका कर्मचारी संघ, हरियाणा के राज्य प्रधान नरेश कुमार शास्त्री ने सरकार पर वार्ता हीनता का आरोप लगाते हुए कहा कि विगत 12 फरवरी को मुख्यमंत्री के आवास करनाल पर पालिका कर्मचारियों द्वारा किए गए प्रदर्शन के दौरान जिला प्रशासन करनाल द्वारा जल्द मुख्यमंत्री के साथ बैठक करवाने के लिखित दिए गए आश्वासन को झूठा बताते हुए कड़े शब्दों में निंदा की है। श्री शास्त्री ने चेतावनी दी है कि जल्द ही बैठक का समय नहीं दिया तो संघ प्रदेश व्यापी आंदोलन करेगा।

नगरपालिका कर्मचारी संघ, हरियाणा के राज्य प्रधान नरेश कुमार शास्त्री व उपमहासचिव सुनील चिंडालिया, राज्य सचिव अनूप वाल्मीकि  व जिला के प्रधान दलीप बोहत, सचिव नानक खेरालिया व नगर निगम सफाई कर्मचारी यूनियन के प्रधान गुरचरण सिंह खांड्या ने बताया कि मांगों को पूरा करवाने के लिए प्रदेश के पालिका कर्मचारियों व अग्निशमन कर्मचारियों  ने कई बार लगातार हड़ताल की है। 


विगत दिनों अक्टूबर 2022 में 11 दिन की हड़ताल के बाद 29 अक्टूबर को हुए फैसले में सरकार ने कुछ मांगों पर सहमति बनाई थी सहमति के बाद कुछ मांगों के पत्र सरकार ने जारी किए हैं लेकिन पालिका परिषद में नगर निगम के अधिकारी इन पत्रों को लागू नहीं कर रहे हैं। 

जिस कारण प्रदेश कि बड़े शहरों गुड़गांव पानीपत व अन्य  कई पालिकाओं, परिषदों एवं नगर  निगमो में लोकल स्तर पर आंदोलन चल रहे हैं, इसलिए संघ ने फैसला लिया है कि सभी नगर आयुक्त एवं निगम आयुक्तों को ज्ञापन देकर 15 दिन के अंदर अंदर मानी गई मांगों के पत्रों को लागू करने का नोटिस दिया जाए यदि अधिकारी 15 दिन के अंदर अंदर मानी गई मांगों को लागू नहीं करते हैं तो फिर प्रदेश सत्रीय आंदोलन चलाने की रणनीति बनाई जाएगी।

आज के प्रदर्शन को अन्य के अलावा नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा के जिला कार्यकारी प्रधान सुदेश कुमार जिला कोषाध्यक्ष अनिल चंडालिया वरिष्ठ उप प्रधान रघुवीर चौटाला सफाई कर्मचारी यूनियन के वरिष्ठ उप प्रधान राकेश चंडालिया सैनिटेशन यूनियन के प्रधान शिवकुमार बेलदार यूनियन के प्रधान शहाबुद्दीन इलेक्ट्रिशियन यूनियन के प्रधान मनोज शर्मा ड्राइवर यूनियन के प्रधान वेद भड़ाना परशुराम गाना कार्यालय यूनियन के प्रधान रणजीत शुक्ला ने भी संबोधित किया।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

MCF

Post A Comment:

0 comments: