Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

25 मोबाइल ढूंढने वाली साइबर टीम की SP सिरसा Dr, अर्पित जैन ने ठोंकी पीठ

हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

सिरसा ---जिला की साइबर सेल टीम जहां आपराधिक वारदातों को सुलझाने में अहम भूमिका निभा रही है, वहीं लोगों के गुमशुदा मोबाइल फोन को ढूंढने में भी सहायक सिद्ध हो रही है। साइबर सेल पुलिस ने बीते एक माह  के दौरान लोगों के गुम हुए करीब 7/8 लाख रुपए के 25 मोबाइल फोन ढूंढने में बड़ी भूमिका निभाई है। आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन ने गुमशुदा मोबाइल उनके मालिकों को सौंपते हुए विशेष सावधानी और सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अगर किसी व्यक्ति का मोबाइल गुम हो जाए तो तुरंत पुलिस को सूचित करें ताकि मोबाइल फोन किसी गलत व्यक्ति के हाथों में ना चला जाए। उन्होंने बताया कि मोबाइल फोन जीवन का महत्वपूर्ण अंग हो गया है और आजकल प्रत्येक व्यक्ति समस्त जानकारी मोबाइल फोन में सुरक्षित रखता है इसलिए मोबाइल फोन को भी पूरी तरह संभाल कर रखें। पुलिस अधीक्षक ने इस अवसर पर साइबर सेल की टीम की भी प्रशंसा की जिन्होंने अथक प्रयास कर उक्त मोबाइल फोन ढूंढने में अहम भूमिका निभाई है। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन ने साइबर सेल प्रभारी सहायक उप निरीक्षक रणजीत सिंह तथा साइबर सेल के मुख्य सिपाही सुनील कुमार की उनके सराहनीय कार्य के लिए प्रशंसा की । इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति अपने मोबाइल को पूरी तरह से संभाल कर रखें। उन्होंने कहा कि अक्सर अपराधी किस्म के लोग चोरी शुदा मोबाइल फोन का ही प्रयोग करते हैं, इसलिए इस दिशा में विशेष सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन ने इस अवसर पर उपस्थित लोगों से कहा कि आजकल कई प्रकार के साइबर ठगी के मामले सामने आ रहे हैं, इसलिए आप अपनी बैंक संबंधी जानकारी किसी भी अन्य व्यक्ति से सांझा ना करें। उन्होंने कहा कि कई बार व्यक्ति  लोभ- लालच में आकर अपनी मेहनत की कमाई से हाथ धो बैठता है, इसलिए अपने मोबाइल पर मजबूत पासवर्ड रखें और किसी भी प्रकार के लालच में आकर अपनी बैंक संबंधी जानकारी किसी दूसरे व्यक्ति से सांझा ना करें।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Post A Comment:

0 comments: