Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

24 फरवरी को संसद मार्च में भाग लेगा अध्यापक संघ

Teachers-Union-Parliament-March
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)


20 फरवरी 2023,हरियाणा विधालय अध्यापक संघ सम्बद्ध सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा जिला कोर कमेटी भिवानी की एक आवश्यक मीटिंग अध्यापक भवन में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला प्रधान महेंद्र सिंह एवं संचालन जिला सचिव राजेश सभ्रवाल द्वारा किया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि स्कूल टीचर फैडरेशन ऑफ इंडिया के आह्वान पर 24 फरवरी 2022 को संसद मार्च कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लिया जाएगा।

बैठक के पश्चात जारी प्रेस बयान में जिला प्रधान महेंद्र श्योराण ने बताया कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार देशभर के शिक्षक संगठन, स्कूल टीचर फेडरेशन ऑफ इंडिया के बैनर तले नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति की वापसी, पुरानी पेंशन स्कीम की बहाली, शिक्षा विभाग में कार्यरत सभी प्रकार के कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने, सार्वजनिक शिक्षा का विस्तार करने, देश के हर बच्चे तक मुफ्त एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध करवाने जैसे साँझे मांग-मुद्दों बारे महामहिम राष्ट्रपति महोदय के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा एवं देश भर के शिक्षकों के हस्ताक्षर युक्त मांग पत्र सौपें जाएंगे।

जिला सचिव राजेश सभ्रवाल ने कल पंचकूला में पुरानी पेंशन बहाली आंदोलन दौरान किए गए पुलिस लाठी चार्ज पर संगठन की तरफ से रोष व्यक्त किया एवं मांग की मुख्यमंत्री को इस पर तुरंत संज्ञान लेते हुए दोषी कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई करनी चाहिए तथा पुरानी पेंशन की जायज मांग को तुरंत पूरा करना चाहिए।

अब यह आंदोलन जन आंदोलन बनने की तरफ अग्रसर है यदि सरकार अभी इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं करती है तो सभी कर्मचारी संगठन अपने आंदोलन को और तीव्रता प्रदान कर हरियाणा सरकार के विरुद्ध बड़ी लड़ाई लड़ने को मजबूर होंगे। 

राज्य कमेटी सदस्य सुखदर्शन सरोहा ने बताया कि ज्ञापन के माध्यम से कर्मचारियों के लिए विशेष टैक्स स्लेब बनाने, स्टैण्डर्ड कटौती को 2.5 लाख  प्रति वर्ष करने तथा शिक्षा के अधिकार कानून को बारहवीं कक्षा तक विस्तारित करने बारे भी मांग की जाएगी।

इस अवसर पर सुमेर आर्य, अजीत राठी, संजय सैनी, अनीता कुमारी, सरोज रानी, कृष्णा सिवाच, अनिल कुमार, राजेश यादव, जंगबीर गोयत, अनूप, रमेश रंगा आदि पदाधिकारी उपस्थित थे।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: