Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

महाशिवरात्रि की पूर्व संध्या पर शिव-पार्वती दृश्य ने किया भक्तिमय

FARIDABAD-DIPRO-MAHASHIVRATRI
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)



सूरजकुंड (फरीदाबाद), 17 फरवरी। महाशिवरात्रि की पूर्व संध्या पर शुक्रवार को सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प मेले की छोटी चौपाल पर शिव स्तुति की गूंज रही।

आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग तथा पर्यटन विभाग हरियाणा के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में देशभर के विभिन्न राज्यों से आए कलाकारों ने सांस्कृतिक विविधता का परिचय दिया। स्टेज पर लघु भारत की तस्वीर नजर आई।

डा. नगेंद्र एवं उसके समूह ने शिव स्तुति का ऐसा प्रदर्शन किया कि पूरा मेला स्थल भगवान शिव के जयकारों से गूंज उठा। इसी प्रकार उत्तर प्रदेश से आई टीम ने राधा-कृष्ण पर अपनी  भव्य प्रस्तुति देकर वृंदावन की धरा को स्टेज पर ही जीवंत कर दिया।

सुशील एंड पार्टी ने हे मेरी छैल पछैली, हाथां में तांबे की गूठी... पर हरियाणवी नृत्य प्रस्तुत करके दर्शकों को झूमने को मजबूर कर दिया। 

इसके अलावा धर्मेंद्र एवं उसके दल ने रागनी, अंजलि भाटी ने हरियाणवी लोक नृत्य, तुलसी दल का फिल्मी बैंड, मुद्रा ग्रुप ओपन फॉर्मिंग की कोरियोग्राफी, अक्षत एवं दल का वेस्टर्न आर्केस्ट्रा, बृजमोहन का नाटक, वेद दमन एवं दल की कव्वाली तथा सुशील कुमार एवं दल की हरियाणवी लोक नृत्य की प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मदमस्त कर दिया।

इस कार्यक्रम के दौरान डा. दीपिका व सुमन डांगी के अलावा अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: