Gurugram- पुलिस अधीक्षक जयबीर सिंह राठी (ह.पु.से.) एस.टी.एफ. गुरूग्राम, प्रदीप कुमार HPS उप पुलिस अधिक्षक गुरूग्राम के दिशा-निर्देशानुसार वांछित ईनामी आरोपियो की गिरफ़्तारी मे प्रभावी कार्यवाही करते हुए निरीक्षक अनिल कुमार, प्रभारी, एस.टी.एफ यूनिट गुरूग्राम के नेतृत्व मे STF टीम गुरुग्राम ने बहुचर्चित हत्या कांड सुखबीर चेयरमैन उर्फ सुखी की हत्या में शामिल काफी दिनों से फ़रार चल रहे वांछित आरोपी सोनू पुत्र ब्रम्हप्रकाश जाती हरिजन मकान नम्बर 2558 गलीं नम्बर 5 नज़दीक रविदास मंदिर गांव बादशाहपुर थाना बादशाहपुर जिला गुरूग्राम को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। आरोपी सोनू उक्त की गिरफ़्तारी के लिये ADGP Crime, Haryana द्वारा 10,000 /- रुपये का इनाम घोषित किया गया हैं । आरोपी सोनू ने अपने साथियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम देने के लिये मृतक सुखवीर उर्फ सुख्खी चैयरमेन की रैकि करने व घटना की योजना बनाने मे शामिल रहा हैं । योजना मुताबिक आरोपियान ने दिनाँक 01.09.2022 को सुखवीर उर्फ सुख्खी की रेमण्ड शोरूम गुरुग्राम मे गोली मारकर हत्या कर दि थी । यह उल्लेखनीय हैं की अभियोग मे अब तक 08 आरोपीगण को गिरफ्तार किया जा चुका हैं । आरोपी सोनू पहले भी आपराधिक गतिविधियों मे शामिल रहा हैं ।
जिसके खिलाफ निम्नलिखित आपराधिक मामले दर्ज हैं :-
01. FIR No. 74 दिनाँक 01.02.2017 U/S 61 Excise Act PS बादशाहपुर
02. FIR No. 252 दिनाँक 09.13.2013 U/S 363,366,366A आईपीसी & SC/ST Act PS बादशाहपुर
03. FIR No. 36 दिनाँक 25.01.2021 U/S 323,506,34 IPC PS बादशाहपुर
04. FIR No. 31 दिनाँक 30.01.2021 U/S 323,506,34 IPC PS बादशाहपुर
Post A Comment:
0 comments: