फरीदाबाद-9 अक्टूबर -फरीदाबाद में उस समय से हड़कंप मचा हुआ है जब लोगों को जानकारी की कि एक युवक मार्बल बाजार के पास सड़क के गड्ढे में गिरकर जान गँवा चुका है। शहर के समाजसेवी नगर निगम पर सवाल उठा रहे हैं और सोशल मीडिया पर स्मार्ट सिटी का हर कोई माखौल उड़ा इसे नरक और गड्ढा सिटी बता रहा है।
इस मामले में पुलिस के मुताबिक़ सुबह पुलिस चौकी अनखीर में टेलीफोन के जरिए एक सूचना प्राप्त हुई की एक व्यक्ति सेक्टर 21c मार्बल मार्केट में मृत अवस्था में पड़ा है। जिस पर ड्यूटी अफसर ASI पुष्कर अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे मौके का जायजा लेते हुए देखा कि व्यक्ति हेलमेट पहने हुए पड़ा है जिसे उठाने पर देखा कि वह मृत अवस्था में है। मृतक की मोटर साईकिल की डिग्गी में फोन बज रहा था जिससे बात करने पर पता चला कि वह मृतक का बेटा, मनीष तिवारी है जिसे घटना के बारे में सूचना दी गई जो अपने परिजनों के साथ मौके पर पहुंचा जिसने अपने पिताजी की पहचान की और बताया कि वह अपने पिताजी से बार-बार फोन से संपर्क कर रहा था लेकिन संपर्क नहीं हो पा रहा था।
मृतक को बीके अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है। पुलिस द्वारा 174 सीआरपीसी कार्रवाई की गई है मृतक का पोस्टमार्टम कराने के बाद लाश को परिजनों के हवाले कर दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
Post A Comment:
0 comments: