Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

देश के सामने अपनी गंगा - जमुनी तहजीब को बचा कर रखना बहुत बड़ी चुनौती- शारदा राठौर

Sharda-Rathaur-Ballabgarh
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

बल्लभगढ़ ,23 सितंबर, 1857 के स्वतंत्रता संग्राम के अमर शहीद राव तुला राम जी के शहीदी दिवस पर राजा नाहर सिंह पार्क मे शहीद स्मारक पर शहर के कई गणमान्य व्यक्तियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की । बल्लभगढ़ की पूर्व विधायक शारदा राठौर ने शहीद स्मारक समिति के सदस्यों के साथ मिलकर अमर शहीद राव तुला राम जी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए । इस अवसर पर शारदा राठौर ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम के बलिदानियो के  बलिदान के कारण हम आजाद देश में रह रहे हैं । हम सबको शहीदों को नमन करते हुए संकल्प लेना चाहिए कि देश की एकता ,अखंडता और अस्मिता को बरकरार रखें । 

आज देश के सामने अपनी गंगा - जमुनी तहजीब को बचा कर रखना बहुत बड़ी चुनौती है । आजादी की लड़ाई में हर वर्ग के लोगों ने अपने प्राणों की आहुति दी । यह देश सबका है ,सब के समान अधिकार है । अनेक विषमताओं के होते हुए भी हमारा देश एक है यही इस देश की पहचान और आन, बान ,शान है ।सच्चा राष्ट्रभक्त वही है जो इस देश की विषमताओं का सम्मान करें और अपनी सभ्यता, संस्कृति ,मर्यादा व परंपराओं से जुड़ी जिम्मेदारियों का निष्ठा पूर्वक निर्वहन करें ।हमारे अमर शहीदों की जीवनिया व गौरव गाथाएं हमें अपने बच्चों को अवश्य पढ़ानी व बतानी चाहिए ताकि वे अपने समृद्ध वह गौरवशाली इतिहास से प्रेरणा लें और अपने देश पर गर्व करें। इस अवसर पर ओम प्रकाश यादव ,रिछपाल लांबा, अश्वनी कौशिक ,अवतार सारंग ,अशोक गांधी ,दीपक चौधरी ,अजय मित्तल, डालचंद डागर ,विनोद कौशिक ,अशोक गुप्ता, तेजपाल लांबा ,उमेश कौशिक व विनय राठौर उपस्थित रहे ।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Post A Comment:

0 comments: