फरीदाबाद- डीसीपी क्राइम मुकेश मल्होत्रा के द्वारा अपराध में शामिल आरोपियो की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देश पर कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच उंचा गांव प्रभारी जगबीर सिंह की टीम ने स्नैचिंग और वाहन चौरी करने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में सोहिल और मोसिम का नाम शामिल है। दोनों आरोपी पलवल के गांव मोहरुका का रहने वाले हैं। क्राइम ब्रांच टीम ने दोनो आरोपी को अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना से एसजीएम नगर से चोरी की इको कार के साथ गिरफ्तार किए है। आरोपियों ने इको कार को पलवल के थाना गदपुरी के एरिया से चोरी किया था। आरोपियों को अदालत में पेश कर पूछताछ के लिए 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। आरोपियो से पूछताछ में चोरी और स्नैचिंग के 7 मुकदमों का खुलासा हुआ है। जिसमें आरोपियो से 4 मोटरसाइकिल, एक इको कार और एक मोबाइल फोन बरामद हुआ है। चोरी के मामलो में शामिल अन्य आरोपियो को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। पूछताछ के बाद आरोपियो को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
Post A Comment:
0 comments: