Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

सीवरेज के गंदे पानी की निकासी न होने पर NIT-86 के सुभाष चौक पर लगाया जाम

Jam-imposed-at-Subhash-Chowk-of-NIT-86-due-to-non-discharge-of-sewerage-dirty-water
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

Jam-imposed-at-Subhash-Chowk-of-NIT-86-due-to-non-discharge-of-sewerage-dirty-water

हरियाणा: फरीदाबाद। एनआईटी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले नंगला एंक्लेव पार्ट-2 सुभाष चौक के समीप सीवरेज के गंदे पानी की निकासी न होने से गुस्साए स्थानीय लोगों ने आज चौ. सुरेश तेवतिया के नेतृत्व में सड़क पर जाम लगा दिया। इस समस्या से त्रस्त लोगों ने गंदे पानी में बैठकर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जाम की सूचना मिलने पर क्षेत्र के पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ भाजपा नेता नगेंद्र भड़ाना मौके पर पहुंचे और उन्होंने लोगों की समस्या सुनीं। 

लोगों ने बताया कि सीवरेज का यह गंदा पानी काफी समय से भरा हुआ है, जिसकी शिकायत विधायक सहित निगम अधिकारियों को की गई है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही, जिसके चलते आज उन्हें सड़क जाम करने को मजबूर होना पड़ा।  इस दौरान नगेंद्र भड़ाना ने तुरंत निगम अधिकारियों को इसकी जानकारी देते हुए मौके पर बुलाया। इसके उपरांत नगर निगम के दो जेई वहां पहुंचे और लोगों ने निगम अधिकारियों को गंदे पानी में उतारते हुए उन्हें समस्या को दिखाया। निगम अधिकारियों ने पूर्व विधायक नगेंद्र भड़ाना सहित लोगों को आश्वासन दिया कि एक सप्ताह के अंदर गंदे पानी की निकासी की समस्या का हल कर दिया जाएगा। 

फिलहाल उन्होंने टैंकर लगाकर पानी निकासी की शुरूआत करवा दी थी, जिसके बाद लोगों ने जाम खोला। लोगों ने स्पष्ट चेतावनी दी कि अगर एक सप्ताह के अंदर समाधान नहीं हुआ तो वह भारी संख्या में पहुंचकर निगम मुख्यालय का घेराव करने से गुरेज नहीं करेंगे।  इस मौके पर प्रदर्शन कर रहे लोगों को संबोधित करते हुए नगेंद्र भड़ाना ने कहा कि स्थानीय विधायक अपनी महिमामंडित करने से फुर्सत ही नहीं है, भला वह जनता की समस्याएं कैसे दूर करेंगेे। विधायक महोदय ने चुनाव जितने के 15 दिन में गंदे पानी की निकासी का वायदा लोगों से किया था ऐसा न करने पर अपनी चुटिया कटवाने तक की बात कहीं थी, लेकिन आज तीन साल बीतने के बावजूद समस्या जस की तस बनी हुई है। 

पूर्व विधायक नगेंद्र भड़ाना ने कहा कि तीन दिन पहले पर्वतीया कालोनी में एक शिलान्यास बोर्ड लगाया गया है,जिसमें विधायक नीरज शर्मा का नाम है, जबकि यह कार्य उन्होंने 2017 में सीएम अनाउंसमेंट के तहत करवाया था, ऐसे में कांग्रेस विधायक कहते है कि कोई नगर निगम में कोई सुनता नहीं है, जब उनकी कोई सुनता नहीं तो नगर निगम ने बोर्ड में उनका नाम कैसे लिख दिया।

इस हिसाब से वह जनता की नाली, खड़ंजे, सीवरेज व जल निकासी जैसी छोटी मोटी समस्याओं का समाधान तो करवा ही सकते है, लेकिन वह ऐसा न करके जानबूझकर लोगों को परेशान कर रहे है। इस मौके पर सर्वेश मिश्रा, इस्लाम खान, गुलाब ठाकुर, मामचंद प्रधान, सुंदर नागर, जगगी  नागर, बबलू, सुनील कुशवाहा, प्रवीन बैंसला, लाला जनरल स्टोर, प्रेम चौधरी, हरिओम, घनश्याम, नेमी, कान्हा मेडिकल स्टोर, सुंदर दहिया, नारायण, सुनील नागर  सहित अनेकों स्थानीय लोग मौजूद थे। 

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad

Faridabad News

haryana

Haryana News

Haryana-news

india

India News

news

Post A Comment:

0 comments: